अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार
दर्यापुर में तीन दिन चलेगी अतिक्रमण निर्मुलन कार्रवाई
अतिक्रमण धारकों को दी गई थी पूर्व सूचना

* नप व पुलिस प्रशासन की संयुक्त मुहिम
दर्यापुर/दि.15-तहसील के अनेक स्थानों पर अतिक्रमण बढ गया है. यातायात में अवरोध निर्माण होने से तथा लोगों को परेशानी होने से नगर परिषद व पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की संयुक्त मुहिम चलाई जा रही है. आज से शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु हो गई है. बनोसा क्षेत्र के हरी टॉकिज चौक, आठवडी बाजार मार्ग पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया. अतिक्रमण का सफाया करने से पूर्व कल लाउडस्पीकर के जरिए पूर्व सूचना दी गई थी. जिसके बाद आज सुबह से नप प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाया. इस कार्रवाई में सडक किनारे लगाई गई दुकानें, पानठेला हटाया गया. सीओ नंदू परलकर, थानेदार संतोष ताले के आदेश पर यह कार्रवाई की गई. अगले तीन दिन अतिक्रमण निर्मुलन कार्रवाई शुरु रहेगी, ऐसा नप व पुलिस प्रशासन ने बताया.