कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच अतिक्रमण हटाया गया अतिक्रमण
कई मकान और दुकान ढहाए, कहीं शांति तो कहीं विरोध का माहौल
राष्ट्रीय महामार्ग विभाग, पुलिस, तहसील, नपा प्रशासन की संयुक्त कारवाई
चांदूरबाजार/ दि.१४- शहर के बीचो-बीच से गुजरनेवाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक ३५३- जे का कार्य शहर में फैले अतिक्रमण के कारण पिछले दो वर्षों से रूका हुआ था. आज कड़े पुलिस बंदोबस्त के बीच अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु हुई. कार्रवाई दौरान कई मकान और दुकान ढहाए गए. इस समय कहीं शांति तो कही विरोध माहौल बना रहा. राष्ट्रीय महामार्ग विभाग, पुलिस, तहसील, नपा प्रशासन की ओर से संयुक्त रुप से यह कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात था. यह मुहिम १५ और १६ फरवरी तक शुरु रहेगी. महामार्ग के निर्माण कार्य में रुकावट बने शहर में फैले इस अतिक्रमण को हटाने के लिये पिछले कई महिनों से राष्ट्रीय महामार्ग विभाग द्वारा कोशिशें जारी थी. जिसके पश्चात १३ से १६ फरवरी तक अतिक्रमण हटाओ मुहिम को अंजाम देना तय पाया. चूंकि, १३ फरवरी को श्री गजानन महाराज प्रगटदिन होने के कारण इस दिन यह मुहिम रद्द कर दी गई थी, लेकिन १४ फरवरी से अतिक्रमण हटाओ मुहिम को बढे जोर शोर के साथ अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय महामार्ग विभाग द्वारा पुलिस बंदोबस्त के लिये जो प्रस्ताव भेजा गया था. पुलिस बंदोबस्त हेतु लगनेवाली राशी का भुगतान भी राष्ट्रीय महामार्ग द्वारा कर दिया गया हैं. पुलिस प्रशासन की ओर से चांदुरबाजार पुलिस टीम के साथ-साथ ग्रामिण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में और उपविभागीय पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में अन्य स्थानों के कई बडे़ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान तैनात थे. वहीं दूसरी ओर विगत चार दिनों से राष्ट्रीय महामार्ग विभाग के नुमाईंदो ने रास्ते के दोनों बाजुओं पर मार्किंग करने की मुहिम छेड रखी है. मंगलवार १४ फरवरी को जयस्तंभ चौक से लेकर साई मंदिर तक का अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरु हुई. जिसके लिये रास्ते के बीचोबीच से दोनों ओर ८-८ मीटर तक मार्किंग की गई थी. यानी यह मुख्यमार्ग कुल १६ मीटर चौडाई होने जा रहा है. राष्ट्रीय महामार्ग विभाग द्वारा इसके लिये पहले ही अतिक्रमण धारकों को नोटीस जारी कर दी थी. बावजूद इसके कुछ लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाने से मुहिम चलाई गई. यह मुहिम आगामी दो दिन तक शुरु रहेगी.