धामणगांव रेल्वे- दि. 11 स्थानीय परसोडी रोड पर अतिक्रमण कर खुलेआम मटन चिकन की बिक्री का विरोध करते हुए परिसर के नागरिको ने चक्काजाम आंदोलन किया था. आंदोलन की वजह से प्रशासन द्बारा अवैध दुकाने हटाई गई. ,
पिछले कुछ सालों से अतिक्रमण कर दुकानदार खुलेआम मदन चिकन की बिक्री कर रहे थे. जिसमें हिंगणगांव के सरपंच दुर्गाबक्ष सिंह ठाकुर सहित अनेको नागरिकों ने संबंधित प्रशासन से शिकायत की. किंतु प्रशासन द्बारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई न किए जाने से आखिरकार नागरिको ने चक्काजाम आंदोलन किया. उसके पश्चात प्रशासन द्बारा अवैध दुकाने हटाई गई. चक्काजाम आंदोलन में सरपंच दुर्गाबक्ष सिंह ठाकुर, उपसरपंचा संगीता धोटे, पंस की पूर्व सभापति वनिता राउत, जिप के पूर्व सदस्य हरिदास राउत, पुष्पा हाडे, उज्वला वानखडे, सोनाली पखाले, ज्योती ठाकुर, किरण सोनवणे, लता मुरखे, धनश्री थाले, शीतल थाले, नलिनी शिरभाते, लता ठाकरे, जया गाडवे, सुनीता जुमडे, नेहा पाचे, ंरंजना उईके, मनीषा चवरे, मनीषा देशमुख, रेखा केने, शीतल कोटनाके, राधिका भिवरीकर, दिपाली भोयर, शुभांगी खाडे, वर्षा उके, सुषमा वानखडे, बंटी ठाकुर, महेश ठाकुर, बंडू काले, मोहन पाचे, जितेन्द्र शेंडे, योगेश थाले, ओमप्रकाश धुमाले, सुभाष शेन्द्रे, विनोद शिंदे, विजय देशमुख, शिलानंद झामरे, रवि पखाले, प्रफुल्ल महल्ले आदि उपस्थित थे.