*पक्के खोको को बुलडोजर की सहायता से तोडा गया
अमरावती/दि.10 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से अतिक्रमण बढ गया था. यहां पर होने वाले अतिक्रमण के चलते वाहन धारकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा था. जिसकी शिकायतेंं मनपा के अतिक्रमण विभाग को प्राप्त हुई थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेने के बाद मनपा के अतिक्रमण विभाग और पुलिस ने बुधवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आरंभ की.
यहां बता दें कि, बडनेरा शहर के साप्ताहिक बाजार, रेलवे स्टेशन परिसर, समोसा चौक परिसर में बडे पैमाने पर अतिक्रमण होने से वाहन धारकों को परेशानियों का सामना करना पड रहा था. इन इलाकों में छोटे-छोटे दुकानदारों ने अपनी दुकानें ठाट रखी थी. वहीं सडक किनारे ही हाथ ठेलेे खडे कर फल, सब्जियों की बिक्री करते नजर आ रहे थे. जिससे वाहनधारकों के साथ ही राहगिरों को भी परेशानियों का सामना करना पड रहा था. यहां के अतिक्रमण की वजह से होने वाली परेशानियों की शिकायतें मनपा अतिक्रमण विभाग के पास दर्ज कराई गई थी. इन शिकायतों की दखल लेकर अतिक्रमण दल व पुलिस टीम ने मिलकर साप्ताहिक बाजार, रेलवे स्टेशन, समोसा चौक का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की. इस दौरान अनेक खोके जब्त किये गए. वहीं कुछ खोके पक्के होने की वजह से उन खोकों को बुलडोजर की सहायता से तोड दिया गया.
विगत कई वर्षों से डटे अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई किये जाने के चलते अतिक्रमण विरोधी पथक को काफी हद तक अतिक्रमण धारकों के विरोध का सामना भी करना पडा. किंतु बावजूद इसके अतिक्रमण विरोधी पथक ने इस परिसर में व्याप्त अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ करके ही दम लिया.