अमरावतीमुख्य समाचार

शहर के कई इलाकों से हटाया गया अतिक्रमण

अमरावती/दि.22– आज स्थानीय महानगर पालिका के अतिक्रमण विरोधी विभाग व्दारा शहर के कई इलाकों में अतिक्रमण निर्मूलन कार्रवाई की गई. जिसके तहत चौधरी चौक, इतवारा बाजार, नगर वाचनालय रोड, गांधी चौक, अंबादेवी रोड, सरोज चौक, बापट चौक, जयस्तंभ रोड, प्रभात चौक, डांगा पडाव रोड आदि स्थानों पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने के साथ ही अतिक्रमणकारियों का साजोसामान भी जब्त किया गया. इस कार्रवाई में अतिक्रमण पथक प्रमुख अजय बनसेले सहित अतिक्रमण विभाग की टीम, पुलिस पथक तथा जोन क्रमांक 1 व जोन क्रमांक 2 की टीम उपस्थित थी.

Back to top button