रतनगंज का अतिक्रमण हटाया

अमरावती/दि.10– मनपा जोन नं. 1 अंतर्गत रतनगंज परिसर में सार्वजनिक नाली पर कांक्रीट सीमेंट रपटे, शेड, लोहे की टपरी लगाकर भारी मात्रा में स्थानीय नागरिकों द्वारा किया गया अतिक्रमण मनपा के तोडू दस्ते व स्वच्छ विभाग द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर हटा दिया गया.
अतिक्रमण के कारण नाली सफाई करने के लिए सफाई कामगारों को दुविधा निर्माण हो रही थी. साथ ही सार्वजनिक नाली का पानी सडकों पर आ रहा था. इस अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे व उपायुक्त (प्रशासन) मेघना वासनकर ने दिए थे. इसके मुताबिक बुधवार 8 जनवरी को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक यह कार्रवाई जेसीबी के जरिए की गई. कार्रवाई में अतिक्रमण निर्मूलन दल प्रमुख योगेश कोल्हे, निरीक्षक अंसार अहमद, शुभम पांडे, स्वास्थ निरीक्षक जोशी व अतिक्रमण विभाग के कर्मचारियों का समावेश था.