अमरावतीमुख्य समाचार

अतिक्रमण : आज राजकमल से साई नगर मार्ग का अतिक्रमण साफ

सडक के दोनो ओर की दूकानों के बोर्ड, हाथगाडियां हटाई

* सहायक आयुक्त, पुलिस अधिकारियों के उपस्थिति मेें कार्रवाई
अमरावती/दि.25 – शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए मनपा द्बारा शुरु प्रतिबंधक अभियान की श्रृंखला में आज शहर के हृदयस्थल राजकमल चौक से साई नगर मार्ग का अतिक्रमण साफ किया गया. सहायक आयुक्त व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में इस मार्ग के दोनो ओर की दूकानों के बोर्ड, बैनर हटाये गये. दर्जनों हाथगाडियां जब्त कर फूटपाथ खुले किये गये. बुलडोजर की माध्यम से कच्चे-पक्के अतिक्रमण ध्वस्त करते हुए मनपा का तोडू दल आगे बढा.
आज सुबह 11 बजे राजकमल चौक से अतिक्रमण तोडू कार्रवाई शुरु हुई. अतिक्रमण विभाग प्रमुख अजय बंसेले, सहायक आयुक्त का पथक व पुलिस अधिकारियों का दल कार्रवाई मेें शामिल था. विगत हफ्ते भर से मनपा ने शहर में कडी प्रतिबंधक कार्रवाई शुरु कर अब तक शहर के नमूना, गांधी चौक, श्याम चौक, बापट चौक, चित्रा चौक, इतवारा बाजार, पंचवटी से शेगांव नाका आदि इलाकों में प्रतिबंधक कार्रवाई कर सैकडों दूकानों का अतिक्रमण हटाया है. लेकिन जिन इलाकों में अतिक्रमण तोडू कार्रवाई कर मनपा का दस्ता आगे बढ रहा है. उन संबंधित इलाकों में फिर एक बार नया अतिक्रमण बढते दिखाई दे रहा है. जिससे इन सभी इलाकों में फिर एक बार प्रतिबंधक कार्रवाई की जाएंगी. बार-बार सुचनाएं देने के बाद भी अतिक्रमण करने वाले दूकानदार व हॉकर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत देने का नियोजन अतिक्रमण विभाग द्बारा किया गया है, ऐसी जानकारी भी अतिक्रमण विभाग द्बारा दी जा रही है. मनपा के इस कार्रवाई से अतिक्रमण धारकों में जबर्दस्त खलबली मची है. अब शहर में निरंतर यह कार्रवाईयां जारी रहेगी, ऐसा मनपा प्रशासन ने स्पष्ट किया है.

Related Articles

Back to top button