अमरावती

शहर के विभिन्न इलाकों का अतिक्रमण हटाया गया

अनेक स्थानों से फ्लैक्स, होर्डिंग निकाले गए

* फुटपाथों पर लगी गाडियां जब्त की गई
अमरावती/दि.22– मनपा प्रशासन के तरफ से अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही शहर के विभिन्न मार्गो पर अवैध रूप से लगाए गए फ्लैट्स, होर्डिंग भी हटाए जा रहे है. मंगलवार 21 नवंबर की रात शहर के सभी मुख्य मार्गो की फुटपाथों पर अतिक्रमण कर दुकान जमाकर बैठे फुटकर व्यवसायियों का माल जब्त किया गया. साथ ही सक्करसाथ से वलंगांव रोड तक अवैध रूप से लगाए गए होर्डिंग व फ्लैक्स जब्त किए गए.
मनपा आयुक्त देवीदास पवार के निर्देश पर पांचों झोन के तहत अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई हर दिन की जा रही है. मंगलवार की रात पश्चिम झोन क्रमांक 5 भाजीबाजार अंतर्गत आनेवाले वलगांव रोड, चांदनी चौक, जंगली कॉलोनी, धरमकांटा, सक्करसाथ महाराणा प्रताप चौक, सराफा बाजार परिसर के होर्डिंग बैनर, फलक, पोस्टर जब्त किए गये. यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक श्याम चावरले, अभियंता सै. शाजेब व अतिक्रमण विभाग के कर्मचारियों ने की. इसी तरह अतिक्रमण दल प्रमुख योगेश कोल्हे के मार्गदर्शन में रेलवे स्टेशन चौक, रूक्मिणी नगर, मालवीय चौक, चौधरी चौक, गाडगे नगर, पंचवटी चौक, चित्रा चौक, बापट चौक, सरोज चौक, टांगा पडाव, गांधी चौक, राजकमल से अंबादेवी रोड, गौरक्षण चौक, भूतेश्वर चौक से रविनगर रोड और राजापेठ चौक पर अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई. इन सभी स्थानों के सडक के दोनोें तरफ अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में साहित्य जब्त किया गया. इस कार्रवाई में अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी तथा पुलिस जवान शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button