अमरावती

दर्यापुर शहर को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त करेंगे

पालिका, पुलिस व बिजली विभाग की बैठक में निर्णय

जल्द ही चलाई जाएगी मुहिम
दर्यापुर/दि.२५- शहर में दिन ब दिन अतिक्रमण बढ़ रहा है.तथा अतिक्रमण धारकों ने अपनी जगह की सीमा न देखते हुए इसके आगे जाकर अतिक्रमण बढ़ाया है. जिसके कारण कानून व सुव्यवस्था का प्रश्न निर्माण होकर हादसों का प्रमाण बढ़ गया है. इस बात को देखते हुए पालिका, पुलिस, बिजली विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त बैठक लेकर जल्द ही दर्यापुर शहर को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्णय लिया है. पालिका प्रशासन जल्द ही अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाएंगी. संपूर्ण मार्ग अतिक्रमण से घिरा है. शहर के विविध क्षेत्र में नालियों पर भी अतिक्रमण किया जा रहा है. जिसके कारण पानी बहाव के लिए जगह नहीं. अतिक्रमण के कारण विविध समस्याएं निर्माण होने से नगर पालिका सभागृह में अतिक्रमण धारकों को नोटीस देकर उपस्थित रहने सूचित किया गया था. इसके तहत नगर पालिकाप्रशासन, पुलिस प्रशासन और बिजली विभाग के प्रमुखों की बैठक लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए प्राथमिक तौर पर सूचनाएं दी गई. अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया जाने से अतिक्रमणधारकों ने विलंब न करते हुए अपना अतिक्रमण हटाने की शुरुआत करने के निर्देश दिए गए. बैठक में नप मुख्याधिकारी तथा प्रशासक पराग वानखडे, दर्यापुर पुलिस थाना के थानेदार संतोष ताले, विद्युत विभाग के चेतन माहोकार, अधीक्षक राहुल देशमुख उपस्थित थे. अतिक्रमण धारकों ने कानून सुव्यवस्था आबाधित रखकर सहयोग करने का आह्वान तीनों विभागों की ओर से किया गया.

Related Articles

Back to top button