अमरावतीखेलमहाराष्ट्र

ग्रीष्मकालीन फुटबॉल शिविर का समापन

इडिपेंडट पेंडेंट फुटबॉल एकेडमी का उपक्रम

अमरावती/दि.28– स्थानिय इडिपेंडट फुटबॉल एकेडमी व जिला क्रिडा कार्यालय के सयुक्त तत्त्ववधान मे गत 5 से 26 मई की कालावधी मे सायस्कोर फुटबॉल मैदान पर शालेय विद्यार्थी फुटबॉल खिलाडियों के लिये ग्रीष्मकालीन फुटबॉल प्रशिक्षण का शिविर आयोजित किया गया था. इस प्रशिक्षण शिवीर का समापन रविवार 26 मई को शाम 5 बजे अनेक मान्यवरो की उपस्थिती मे संपन्न हुआ. इस शिविर मे शालेय विद्यार्थी व खिलाडियों की और से उत्त्कृष्ट प्रतिसाद देते हुए 160 प्रशिक्षणार्थी ने भाग लिया.
प्रशिक्षण शिबीर सुबह व शाम इस प्रकार दो सत्रो मे आयोजित किया गया था. प्रशिक्षणर्थीयो को दिनेश म्हाला व उनके सहकारी तुषार लोखंडे, अरबाज बेनिवाले, आयुष्य वैरागडे, मोनिका कडू, आयुष्य जगनाडे, शोल्क ठक्कर, वेदांत निकम ने खिलाडियों को उत्त्कुष्ट प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण शिवीर का समापन रविवार 26 मई को शाम 5 बजे अमरावती के छत्रपती अवार्ड श्री नितीन चवाले, पूर्व फुटबॉल खिलाडी 90 वर्षीय कैलास मिश्रा, जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव , तालुका क्रिडा अधिकारी सतोष विघ्ने, निवुत्त-अधिक्षक केंद्रीय वस्तु व सेवा कर व केद्रीय उत्पादनक शुल्क गजानन देशमुख, पूर्व फुटबॉल खिलाडी संजय देशमुख, मास्टर फुटबॉल के कप्तान सतिश व्यास, अचलपूर तालुका फुटबॉल असोशिएशन के सचिव डॉ. प्रा, तुषार देशमुख, अमरावती जिला फुटबॉल असोसिएशन के उपाध्यक्ष व इडिपेंडट फुटबॉल एकेडमी के अध्यक्ष बालासाहब सोलीव, उपाध्यक्ष बब्बु लालुवाले, सचिव दिनेश म्हाला, इडिपेंडट फुटबॉल एकेडमी के फाउंडर मेंबर्स किरण महाजन, महिला सदस्य व प्रतिनिधी, प्रीती भैसे, श्रद्धा महाजन, उज्वला मेहेरे, मेबर इडिपेंडट फुटबॉल एकेडमी के एड. संदानद जाधव, सुमेद भिमटे, साहिल सोलीव, पी.पी. यादव, नयन वानखडे, संदिप मिश्रा, संजय प्रधान, विनोद मिश्रा, बाबुलाल चौवरे, सांबीर भाई, अक्षय मांगलुकर, छोटु उर्फ रविकांत दाभाडे,की प्रमुख उपस्थिती मे संपन्न हुआ. समापन कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षणार्थी को प्रमाण पत्र व पुष्प देकर सम्मानित किया गया. इसी प्रकार अमरावती विद्यापीठ से नेशनल शालेय स्टेट,अमरावती जिला स्तरीय प्रतिनिधित्व करने वाले फुटबॉल खिलाडी, तुषार लोखंडे, मंथन पंधरे, आयुष्य वैरागडे, स्पर्श वानखडे, आयुष जगनाडे, अजय राठोड, वेदांत निकम, स्लोक ठक्कर, समीर राठोड, अरबाज बेनिवाले, गौतम वालदे, यज्ञेश ईखे, मोनिका कडू, श्रुती मानकर, सुरभी मेहेरे, सौम्य लोणारे, आस्था सोलीव, क्रितीका मिसाल, आराध्या सोलीव, अक्षरा मिसाल, यशमिता मेटकर, कैशवी वानखडे, सुप्रिया मेटकर, समरूद्धी लोनारे के साथ फुटबॉल प्रेमी बडी संख्या में उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button