अमरावतीमहाराष्ट्र

पत्रकार संरक्षण कानून लागू करें

भीम आर्मी ने की मांग

अमरावती/दि.04– साम टीवी के जिला प्रतिनिधी अमर घटाले पर एक समाचार संकलन के दौरान हुए हमले का निषेध पत्रकार संगठन सहित कई सामाजिक संगठन व्दारा किया जा रहा है. इसी के चलते भीम आर्मी ने पत्रकारों पर हो रहे हमलों को रोकने के लिए पत्रकार संरक्षण कानून लागू किए जाने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से की.

निवासी जिलाधिकारी को सौंपे गए निवेदन में संगठन की ओर से कहा गया कि साम टिवी मराठी के जिला प्रतिनिधि अमर घटारे जैसे हमले राज्य में कई बार पत्रकारों पर होते रहते है. हमले के बाद हमलावारों का साहस बढता रहता है. ऐसे हमले रोकने के लिए पत्रकार संरक्षण कानून जल्द से जल्द लागू करना चाहिए तथा पत्रकारों पर हमला करने वाले आसामाजिक तत्वों पर कडी कार्रवाई करने की मांग भी निवेदन में की गई. इस समय जिलाध्यक्ष रितेश तेलमोरे, अक्षय मोरे, सुशिल चोरपगार, रुपेश तायडे, रोहन वानखडे, हर्षित नंदेश्वर, अजय वानखडे सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button