अमरावतीमहाराष्ट्र

इंजि. अविनाश कोठाले के नेतृत्व में हुई जिजाउ बैंक की प्रगती

डेप्यूटी सीएम फडणवीस ने व्यक्त किये गौरवोद्गार

* नागपुर में हुआ बैंक की शाखा का स्थलांतरण
नागपुर/दि.14– जिजाउ कमर्शियल को-ऑप बैंक ने विगत कई वर्षों के दौरान बेहद शानदार काम करते हुए 11 शालाएं खोली है तथा रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित मानकों के तहत संस्थापक अध्यक्ष इंजि. अविनाश कोठाले के नेतृत्व में जिजाउ बैंक की उल्लेखनीय प्रगती भी हुई है. इस आशय का प्रतिपादन राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा किया गया.
नागपुर स्थित जिजाउ कमर्शियल को-ऑप बैंक की शाखा का भाउसाहब सुर्वेनगर से लोकसेवा नगर में स्थलांतरण किया गया. इस समय आयोजित समारोह में डेप्यूटी सीएम देवेंद्र फडणवीस बतौर प्रमुख अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे. इस समय उन्होंने जिजाउ बैंक के कामकाज को बेहद पारदर्शक व विश्वसनीय बताते हुए भविष्य के लिए बैंक के संचालक मंडल को अपनी शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर विधायक विकास ठाकरे, वृंदा ठाकरे, बैंक के उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, स्थानीय समिति के सदस्य, अरविंद पाटिल, संचालक बबन आवारे, नितिन डहाके, श्रीकांत टेकाडे, पल्लवी बारब्दे, सुरेखा लुंगारे, उद्योजक प्रभाकर देशमुख, विवाकर दलवी, सुरेश म्हात्रे, दामोदर तिवाडे, रवि सोलव, विजयकुमार शिंदे, सीईओ नितिन वानखडे, डेप्यूटी सीईओ हरिश नाशिरकर, शाखा प्रबंधक दिलीप जाधव, निशाद देशमुख, प्रणाली दवली, अश्विन ताकोटे व मिलिंद कडू सहित कई गणमान्य उपस्थित थे.
जया देशमुख द्वारा प्रस्तुत जिजाउ वंदन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में प्रस्ताविक बैंक के अध्यक्ष अविनाश कोठाले, संचालन विशाखा पवार तथा आभार प्रदर्शन संचालक बबन आवारे ने किया. इस कार्यक्रम के दौरान विश्व महिला दिवस का औचित्य साधते हुए सामाजिक कामों में अग्रसर रहने वाली व महिलाओं के लिए काम करने वाली सुधा विजय राउत तथा ख्यातनाम उद्योजिका व प्रसिद्ध लेखिका विशाखा पवार का जिजाउ कमर्शियल को-ऑप बैंक का प्रबंधन की ओर से गणमान्यों के हाथों भावपूर्ण सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button