अमरावती

20 लोगों की मौजूदगी में निपटा सगाई समारोह

सोशल डिस्टंसिंग का किया गया पालन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२३कोरोनेा महामारी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से समारोह को सीमित लोगों की मौजूदगी में आयोजन करने के निर्देश दिये गये है. जिसका अनुकरण तिखिले परिवार की ओर से किया गया है. यहां पर तिखिले और देठे परिवार ने 20 लोगों की मौजूदगी में सोशल डिस्टंसिंग व ेसभी नियमोें का पालन करते हुए सगाई समारोह निपटाया.
यहां बता दें कि, रूख्मिनी नगर में रहनेवाले विदर्भ-कोंकण ग्रामीण बैंक के प्रबंधक निखिल तिखिले की सगाई अकोट में रहनेवाले प्रियंका देठे के साथ 22 फरवरी को हुई. इस दौरान दोनों पक्ष की ओर से 10-10 केवल 20 लोग ही मौजूद रहे. इस समय सोशल डिस्टंसिंग का भी कडाई से पालन किया गया. वहीं सभी ने मास्क भी बांधे रखे थे.

Back to top button