अमरावती/दि.12– बीती शाम एंटी करप्शन ब्यूरो के दल ने स्थानीय सार्वजनिक लोकनिर्माण (आदिवासी) विभाग के कार्यकारी अभियंता सुनील रामदास कलमकर (58) तथा वरिष्ठ लिपीक राजेश जनार्दन गुडधे (56) को शिकायतकर्ता से कुल 55 हजार रूपये की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता के मामा सरकारी ठेकेदार है. जिनके द्वारा किये गये दो कामों में से एक काम का बिल जारी करने की ऐवज में कार्यकारी अभियंता कलमकर ने 50 हजार रूपये व लिपीक गुडधे ने 10 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की गई. पश्चात एसीबी के दल ने सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग में अपना जाल बिछाया और दोनों ही आरोपियों को 50 हजार रूपये व 5 हजार रूपये ऐसे कुल 55 हजार रूपये की रिश्वत स्वीकारते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद दोनोें आरोपियों के खिलाफ फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गई. यह कार्रवाई एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड व अपर पुलिस अधीक्षक अरूण सावंत के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपअधीक्षक संजय महाजन के नेतृत्व में नापोकां सुनील वर्हाडे व युवराज राठोड, पोकां अभय वाघ तथा वाहन चालक नापोकां चंद्रकांत जनबंधू द्वारा की गई.