अमरावतीमहाराष्ट्र

मामूली बुखार से इंजीनियर की मौत

परिजनों ने लगाया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

* राजापेठ पुलिस थाने में करवाई शिकायत दर्ज
अमरावती /दि. 16– दो दिनों के मामूली बुखार से स्थानीय आदिशक्ति अपार्टमेंट के 35 वर्षीय इंजीनियर दीपक रमेश आठवले की रविवार की सुबह मौत हो गई. जिसमें उसके परिजनों ने एक डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अकोला के म्हाडा कालोनी निवासी दीपक आठवले स्थानीय एमआईडीसी की सोलर कंपनी में इंजीनियर पद पर कार्यरत था और वह अपनी पत्नी व 6 माह की बेटी के साथ गणपति नगर स्थित आदिशक्ति अपार्टमेंट में किराए से रह रहा था. शनिवार 12 दिसंबर को उसकी अचानक उसकी तबियत बिगडी. परिजनों ने उसे गोपाल नगर स्थित डॉ. विवेक भोयर को दिखाया. डॉ. भोयर ने उसे सलाईन लाकर दवाईयां दी. जिससे उसकी तबियत और भी बिगड गई. परिजन उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने दौडभाग करते रहे. लेकिन दीपक को गंभीर अवस्था में देख किसी ने भी उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया और उपचार के अभाव में उसने दम तोड दिया. दीपक की मां ने राजापेठ पुलिस स्टेशन में शिकायर्त करवाई. उसने शिकायत में कहा कि, दो दिन पहले दीपक को मामूली बुखार आया. जिसके चलते डॉ. भोयर की औषध लेने से वह ठिक हो गया. लेकिन शनिवार की शाम उसकी और तबियत बिगडी पर डॉ. भोयर ने उसे घर पर ही आकर सलाईन और इंजेक्शन दिए. जिससे उसकी तबियत और बिगड गई. डॉ. भोयर और उसके परिजनों ने दीपक को इर्विन अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया. भर्ती करने के बाद डॉ. भोयर वहां से भाग गया, ऐसा शिकायत में दीपक की मां ने कहा.

Back to top button