-
16 जनवरी तक आवेदन करने का मौका
अमरावती/दि.14 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा अभियांत्रिकी व तकनीकी पाठ्यक्रमों की परीक्षा ऑनलाईन लेने का निर्णय लिया गया है. जिसके चलते शीतकालीन 2020 की परीक्षाओें के आवेदन पोर्टल के जरिये ऑनलाईन स्वीकार किये जायेंगे. इस हेतु 16 जनवरी तक आवेदन स्वीकार करने का काम चलेगा, ऐसा विद्यापीठ के परीक्षा विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है.
शीतकालीन 2020 की परीक्षा हेतु बी.टेक., बी.ई., बी.टेक्स., तथा बी.आर्च. इन पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन ऑनलाईन स्वीकार करने का काम चल रहा है. जिसके तहत बी.टेक., बी.ई., तथा बी. टेक्स. के पांचवे व सातवे सेमीस्टर तथा बी.आर्च. के तीसरे, पांचवे, सातवें, नौवें सेमीस्टर की परीक्षा हेतु नियमित विद्यार्थियों सहित बी.टेक., बी.ई. व बी.टेक्स. के सातवें व आठवें तथा बी. आर्च. के नौवें व दसवें सेमीस्टर की परीक्षा हेतु पूर्व विद्यार्थियों के परीक्षा आवेदन 16 जनवरी तक स्वीकार किये जायेंगे. साथ ही 23 जनवरी तक 50 रूपये के विलंब शुल्क सहित आवेदन स्वीकारे जायेंगे.
28 जनवरी तक परीक्षा आवेदन पेश करना अनिवार्य
सभी विद्यार्थियों को अपने परीक्षा आवेदन अपने महाविद्यालय में जमा कराने होंगे. पश्चात महाविद्यालयों द्वारा ऑनलाईन पोर्टल पर लॉग इन करते हुए 27 जनवरी तक विद्यार्थियोें की ओर से प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच करनी होगी, और उन्हें 28 जनवरी तक विद्यापीठ में प्रस्तुत करना होगा. साथ ही विद्यार्थियों ने जहां तक संभव हो, अपना परीक्षा शुल्क नकद स्वरूप में जमा करना चाहिए. यदि वे ऑनलाईन पेमेंट करते है, तो ऑनलाईन पावती की पडताल करवाते हुए उसे प्रमाणित करना चाहिए.
- अभियांत्रिकी व तकनीकी पाठ्यक्रमों की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होगी. जिसके अनुसार परीक्षा फॉर्म स्वीकारे जायेंगे. शीतकालीन परीक्षाओं का नियोजन भी ऑनलाईन ही किया जा रहा है. इसमें शामिल होने हेतु महाविद्यालयों द्वारा 28 जनवरी तक सभी परीक्षा आवेदन विद्यापीठ में प्रस्तुत करना अनिवार्य है.
– डॉ. हेमंत देशमुख
संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल