सीईटी परिणाम के बाद ही खुलेंगे अभियांत्रिकी महाविद्यालय
जिले में 9 अभियांत्रिकी महाविद्यालय है, 3510 विद्यार्थियों की है प्रवेश क्षमता

अमरावती प्रतिनिधि/दि.27 – विगत तीन से चार वर्षों से अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में प्रवेश की संख्या काफी हद तक घट गयी है. वहीं अब सीईटी की प्रवेश प्रक्रिया कब शुरू होगी, यह फिलहाल तय नहीं है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, इन परीक्षा परिणामों पर ही अभियांत्रिकी महाविद्यालयों का भविष्य निर्भर करता है. वहीं इस समय कोरोना की दूसरी लहर आने का संदेह रहने के चलते इन सभी महाविद्यालयों के व्यवस्थापन काफी हद तक चिंता में डूबे दिखाई दे रहे है.
बता दें कि, अमरावती जिले में दो वर्ष पूर्व 11 अभियांत्रिकी महाविद्यालय थे. जिनकी प्रवेश क्षमता 4 हजार 110 थी. गत वर्ष इन अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में केवल 2 हजार 255 विद्यार्थियों का ही प्रवेश हुआ और 1 हजार 855 सीटें रिक्त पडी रही. ऐसे में पी. आर. पाटील अभियांत्रिकी महाविद्यालय व धामणगांव रेल्वे अभियांत्रिकी महाविद्यालय विद्यार्थी संख्या का अभाव रहने के चलते बंद हो गये है और अब केवल 9 अभियांत्रिकी महाविद्यालय ही चल रहे है. जिनकी प्रवेश क्षमता 3 हजार 510 है. इसमें शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय का भी समावेश है.
पहले ही अभियांत्रिकी क्षेत्र में रोजगार के अवसर कम रहने के चलते विगत तीन-चार वर्षों से विद्यार्थियों ने अभियांत्रिकी पाठ्यक्रमों की ओर पीठ फेर ली है. वहीं इस बार मार्च माह से कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. जिसकी वजह से पिछले आठ माह से अभियांत्रिकी महाविद्यालय बंद है. अनलॉक-5 के बाद अभियांत्रिकी महाविद्यालय शुरू होंगे, ऐसी अपेक्षा महाविद्यालयोें के संचालकों के साथ ही विद्यार्थियों व अभिभावकों को थी, लेकिन अब तक अभियांत्रिकी महाविद्यालयों को खोलने के संदर्भ में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
-
कल घोषित हो सकता है सीईटी का परिणाम!
अभियांत्रिकी अभ्यासक्रम की पहली सीईटी 1 से 30 नवंबर के दौरान ली गयी. किंतु उस समय अतिवृष्टि सहित अन्य कई कारणों के चलते अनेकों विद्यार्थी यह परीक्षा देने से वंचित रह गये. जिसके चलते 7 नवंबर को दूबारा सीईटी ली गयी. जिसके बाद अब इस परीक्षा का परिणाम शनिवार 28 नवंबर को घोषित होने की संभावना है. जिसके पश्चात अगली प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
सीईटी का परिणाम घोषित होने के बाद अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया चलायी जायेगी. इस समय हम सभी का ध्यान 28 नवंबर को घोषित होनेवाले सीईटी के परिणाम की ओर लगा हुआ है. जिसके बाद सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रवेश की कार्रवाई की जायेगी.
– एम. ए. अली
सहायक संचालक, उच्च व तंत्र शिक्षा