अमरावती

इंजीनिअरिंग की शीत परीक्षाएं 20 फरवरी से

विद्यापीठ की ओर से टाईम टेबल किया गया घोषित

अमरावती प्रतिनिधि/दि.8 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ संलग्नित 23 अभियांत्रिकी महाविद्यालय की शीतकालिन 2020 की परीक्षा आगामी 20 फरवरी से ली जाएगी. परीक्षा प्रणाली ऑनलाइन अथवा ऑपलाइन निर्धारित करने के लिए गठीत समिति निर्णय लेगी. 1 से 5 फरवरी के दरमियान प्रैक्टीकल परीक्षा ली जाएगी. शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार परीक्षा की तैयारियां शुरु की गई है.
कुलगुरु मुरलीधर चांदेकर ने अभियांत्रिकी महाविद्यालयों की परीक्षाओं को प्राथमिकता दी है. कोरोना महामारी के चलते परीक्षाओं में देरी हो रही है. छात्रों का शैक्षणिक नुकसान न हो इसका विशेष ख्याल विद्यापीठ प्रशासन की ओर से रखा जा रहा है. अभियांत्रिकी सत्र 5, 7 व 8 परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया गया है. परीक्षा फार्म भरने , परीक्षा शुल्क, हॉल टिकट भेजने, परीक्षा और मूल्यांकन आदि पहलुओं को निश्चित किया गया है. 30 हजार छात्र शीत परीक्षा में सहभागी होंगे. 7 से 16 जनवरी तक परीक्षा फार्म भरने, 17 से 26 जनवरी तक विलंब शुल्क से परीक्षा फार्म भरने, 30 जनवरी को हॉल टिकट भेजने, 1 से 5 फरवरी तक प्रैक्टीकल परीक्षा लेने और 20 फरवरी के बाद लिखित परीक्षा लेने का टाईम टेबल तैयार किया गया है.

विद्यापीठ के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार अभियांत्रिक सत्र 5, 7 व 8 की शीत परीक्षा का नियोजन किया जा रहा है. परीक्षा में लगभग 30 हजार छात्र सहभागी रहेेंगे. प्रत्येक सत्र निहाय परीक्षा शुल्क 810 रुपए लिये जाएंगे. परीक्षा का प्रारुप कैसे होगा यह गठीत समिति तय करेगी.
– हेमंत देशमुख संचालक परीक्षा व मूल्यांकन मंडल

Related Articles

Back to top button