-
रोल नंबर प्रस्तुत करना होगा अनिवार्य
प्रतिनिधी/दि.१५
अमरावती – संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय द्वारा ग्रीष्म-२०२० में ली गयी अभियांत्रिकी द्वितीय सत्र की परीक्षा का ऑनलाईन परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया है. कोरोना संक्रमण के चलते बिना परीक्षा लिये गुणदान करते हुए यह जारी शैक्षणिक सत्र का पहला परीक्षा परिणाम रहा. हालांकि इसके लिए संबधित विद्यार्थी अपने महाविद्यालय से रोल नंबर प्राप्त कर अपना परीक्षा परिणाम ऑनलाईन देख सकेंगे. ऐसा संगाबा अमरावती विवि के परीक्षा विभाग द्वारा बताया गया है. उल्लेखनीय है कि, कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र की परीक्षाओं को छोडकर अन्य सभी वर्षों व सत्रों के विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रवेश देने की नीति तय की है. जिसके तहत विश्वविद्यालय ने अभियांत्रिकी के बीई, बीटेक, बीआर्क, बी टेक्सटाईल जैसे पाठयक्रमों के ऑनलाईन नतीजे घोषित किये है. इसके तहत तीन हजार विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है. साथ ही बहुत जल्द फार्मसी पाठयक्रमों के परीक्षा परिणाम भी घोषित किये जायेंगे. इस आशय की जानकारी परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक हेमंत देशमुख ने दी है. उन्होंने बताया कि अगस्त माह के अंत तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.