अमरावती

संत गाडगेबाबा विद्यापीठ में अभियंता दिन मनाया

सभी समस्याओं पर परिणामकारक हल निकालने वाले अभियंता बने : डॉ. मालखेडे

अमरावती/दि.5 – अभियांत्रिकी यानि समस्याओं पर उपलब्ध संसाधनों की सहायता से खोजा गया मार्ग और इसके लिए ही अभियंता अत्यंत निपुण होते हैं. इसलिए विद्यार्थियों ने किसी भी समस्या पर परिणामकारक हल निकालने वाला अभियंता बनना चाहिए, ऐसा प्रतिपादन कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने किया.
संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ का संगणकशास्त्र विभाग, उपयोजित परमाणु विभाग एवं रासायनिक तकनीकी शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में अभियंता दिन मनाया गया. इस समय अध्यक्ष स्थान से कुलगुरु बोल रहे थे. इस समय मंच पर प्रमुख अतिथि के रुप में बीएसएनएल अमरावती के जनरल मॅनेजर उज्वल गुल्हाने, संगणकशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. विलास ठाकरे, उपयोजित परमाणु शास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. संजय डुडूल, रासायनिक तंत्रशास्त्र विभाग प्रमुख डॉ. अनिल नाईक उपस्थित थे. कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने कहा कि भारतीय शिक्षा व्यवस्था से बाहर निकलने वाले सभी अभियंता सर्वोत्तम होकर अमेरिका, इंग्लैंड सहित सभी प्रगत राष्ट्रों में भारतीय अभियंता बड़े पैमाने पर कार्यरत हैं. प्रचलित शिक्षा पद्धति में शिक्षकों ने यदि विद्यार्थियों के सामने विविध समस्या रखी तो विद्यार्थी उनके पास की प्रचंड कल्पनाशक्ति से परिणामकारक उपाय योजना सुझा सकते हैं. आज के विद्यार्थी को पुस्तकी ज्ञान की अपेक्षा उपयोजित शिक्षा पद्धति में अधिक रुचि होकर इसके लिए शिक्षा में प्रोजेक्ट बेस्ट लर्निंग और एक्सपिरीयन्स लर्निंग पद्धति को अमल में लाना समय की जरुरत होने की बात उन्होंने कही.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि उज्वल गुल्हाने व डॉ. विलास ठाकरे ने मार्गदर्शन किया. प्रास्ताविक प्रा.डॉ. स्वाती शेरेकर ने किया. कार्यक्रम की सफलतार्थ संगणक शास्त्र सोसाइटी की अध्यक्षा वैष्णवी देशमुख, उपाध्यक्ष चेतन आवारे,सचिव कार्तिक डाबरे सहित अन्य पदाधिकारी व विभाग के विद्यार्थियों ने सहयोग किया.

Related Articles

Back to top button