इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने किया तलेगांव का दौरा
आईपीएल के राजस्थान रॉयल्स परफॉर्मन्स सेंटर को दी भेंट
अमरावती/दि.6- इंग्लैंड के वन डे क्रिकेट टीम के कैप्टन जोस बटलर ने गत रोज अमरावती-नागपुर महामार्ग पर तलेगांव स्थित राजस्थान रॉयल्स टीम के हाई परफॉर्मन्स सेंटर (एचपीसी) को भेंट दी. इस समय इंग्लिश कप्तान ने एचपीसी के प्रशिक्षकों, खिलाडियों व कर्मचारियों से संवाद साधते हुए उनके बेहतरीन कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की. साथ ही एचपीसी के प्रशिक्षणार्थी खिलाडियों ने इंग्लिश कप्तान बटलर को अपने बीच पाकर हर्ष जताया. इस अवसर पर जोस बटलर ने अपने नाम पर स्थापित किये गये कक्ष का उद्घाटन करने के साथ ही यहां के टॉफी म्यूजियम को भेंट भी दी. इस समय एचपीसी के प्रमुख रोमी भिंडर ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर का इस सेंटर पर स्वागत किया.
अपनी इस भेंट के दौरान जोस बटलर ने एचपीसी के क्रिकेट मैदान पर भेंट देते हुए आईएमएसई आदिवासी क्रिकेट टीम के प्रशिक्षू खिलाडियों के साथ क्रिकेट खेलने का आनंद लिया. इस समय युवा खिलाडियों के लिए जोस बटलर हेतु गेंदबाजी करना और जोस बटलर की गेंदों का सामना करते हुए बल्लेबाजी करना बेहद अविस्मरणीय अनुभव रहा. इस समय बटलर ने एचपीसी की क्रिकेट पीच का निरीक्षण करने के साथ ही यहां पर होने वाली प्रैक्टीस की पद्धति और मूलभूत सुविधाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी.
जोस बटलर की भेंट के दौरान इनोवेटीव माइंड स्कूल के बच्चों ने विशेष परफॉर्मन्स पेश की. साथ ही इस अवसर पर जोस बटलर ने ऑथोपेडिक सर्जन डॉ. मुकेश लढ्ढा, बच्चों हेतु काम करने वाले सुब्रमण्यम तथा जिलास्तर पर क्रिकेट के विकास हेतु प्रयास करने वाले पद्मनाब जोशी का भी विशेष सत्कार किया.
बॉक्स/फोटो कैप्शन
* इंग्लैंड की वन डे टीम के कप्तान जोस बटलर का तेलगांव स्थित आईपीएल राजस्थान रॉयल्स के हाई परफॉर्मन्स सेंटर में फूलों से सजे रेड कारपेट पर स्वागत करते हुए सेंटर हेड रोमी भिंडर और अन्य क्रिकेट खिलाडी.