अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अंग्रेज क्रिकेट कप्तान हुए गुम, मचा हडकंप

तलेगांव की क्रिकेट अकादमी में चले गये थे चुपचाप

* जोस बटलर को वर्धा पुलिस ले गई कडी सुरक्षा में नागपुर
अमरावती/ दि. 5- भारत के दौरे पर आई इंग्लैंड की क्रिकेट टीम के कर्णधार जोस बटलर के मंगलवार सबेरे नागपुर में होटल रैडीसन ब्ल्यू से गायब हो जाने के कारण सुरक्षा अधिकारियों के होश फाख्तां हो गये. उन्हें खोजने के लिए भागमभाग मची. आननफानन में आला पुलिस अफसरों ने जमीन आसमान एक कर डाले. मध्यान्ह राहत की सांस ली. जब खुलासा हुआ कि बटलर अमरावती रोड पर तलेगांव शामजी पंत में स्थित बिंडा क्रिकेट अकादमी पहुंच गये. वहां अनेक आयपीएल टीम के खिलाडियों का अभ्यास भी होता रहा है.
जानकारी के अनुसार भारतीय टीम के साथ वनडे सीरिज का पहला मुकाबला नागपुर के जामठा में होनेवाला है. जिसके लिए इंग्लैंड टीम सोमवार को नागपुर पहुंची. उन्हें एयरपोर्ट के पास स्थित 5 सितारा होटल रैडीसन ब्ल्यू में ठहराया गया. मंगलवार सबेरे पता चला कि कप्तान जोस बटलर दिखाई नहीं दे रहे हैं. उन्हें होटल के प्रत्येक क्षेत्र में खोजा गया. जामठा सहित संभावित अभ्यास के मैदानों पर भी देखा गया. बटलर नजर नहीं आए. उन्हें वीवीआईपी सुरक्षा होने से गार्ड और अधिकारियों में कोलाहल मचा.
दोपहर तक उनकी खोज खबर के लिए यहां वहां फोनाफानी और दौडधूप चलती रही. उपरांत मालूम हुआ कि वे अपने मित्र के संग तलेगांव शामजी पंत में क्रिकेट अकादमी में पहुंच गये हैं. सकुशल हैं. तब जाकर सुरक्षा बलों ने राहत ली. आननफानन में अमरावती और वर्धा पुलिस को सूचित किया गया. वर्धा पुलिस का दल अविलंब वीवीआईपी मेहमान क्रिकेटर को सुरक्षा व्यवस्था देने तलेगांव पहुंचा. वहां से शाम को वर्धा पुलिस शानदार क्रिकेटर जोस बटलर को नागपुर रैडीसन ब्ल्यू होटल सही सलामत अपनी सुरक्षा में छोडकर आयी. जिससे नागपुर पुलिस ने भी चैन की सांस ली. अब बटलर को बेहद कडी सुरक्षा और 24 घंटे निगरानी में रखा जा रहा है. बहरहाल बटलर और इंग्लैंड दल के अन्य सदस्यों ने आज सबेरे जामठा में प्रैक्टीस पिच पर कडा अभ्यास किया. वन डे मैच कल गुरूवार को खेला जाना है. मैच को लेकर विदर्भ के लोगों में अपार उत्साह है. 6 वर्षो बाद जामठा में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला होने जा रहा है.
यह भी उल्लेखनीय है कि जोस बटलर शानदार विकेट कीपर बल्लेबाज है. भारतीय टी-20 लीग आयपीएल में अपने प्रदर्शन के बूते खेल प्रेमियों में लोकप्रिय हैं. वही तलेगांव की इस क्रिकेट अकादमी में ब्रैंड एम्बेसेडर महेंद्रसिंह धोनी भी अनेक अवसरों पर आए हैं. उसी प्रकार आयपीएल शुरू होने से पहले यहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स का अभ्यास हेतु आना होता है.

Back to top button