अमरावतीमुख्य समाचार

14 मनपा स्कूलों में अंग्रेजी मीडिअम की शिक्षा

इसी शैक्षणिक सत्र से शुरुआत

* 12 स्कूलों में प्रवेश के लिए उमडे पालक
अमरावती /दि.16– महानगरपालिका की स्कूलों का दर्जा बढाने के साथ ही मनपा की स्कूलों में अंग्रेजी मीडिअम की शिक्षा शुरु करने का निर्णय मनपा शिक्षा विभाग ने लिया. जिसके तहत मनपा की 58 प्राथमिक स्कूलों में से 14 स्कूलों में इसी शैक्षणिक सत्र से अंग्रेजी मीडिअम की कक्षाएं शुरु की जा रही है. मनपा के इस फैसले से पालक वर्ग उत्साहित है. मनपा की स्कूलों में अधिकांश गरीब तबके के बच्चें पढते है. अब इन बच्चों को भी अंग्रेजी मीडिअम की शिक्षा मिलेगी. जिन 14 स्कूलों में इसी शैक्षणिक सत्र से केजी-1, केजी-2, फस्ट क्लास की कक्षाएं शुरु की जा रही है. उनमें से 12 स्कूलों में औसतन 20 से अधिक छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरु रहने की जानकारी मनपा के सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे ने दी.
अमरावती महानगरपालिका की शहर में कुल 58 प्राथमिक स्कूलें है. इनमें से 32 स्कूलें मराठी मीडिअम की, 10 हिंदी मीडिअम की व 16 स्कूूलें उर्दू मीडिअम की है. शहर के विलास नगर, बुधवारा, चपराशीपुरा, भाजी बाजार, वडाली, बडनेरा, दस्तुर नगर ऐसे सभी क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में से 14 स्कूलों में इस वर्ष से अंग्रेजी मीडिअम की कक्षा शुरु करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जिसके तहत इन स्कूलों में सुधार, रंगरोंगन, डेस्क-बेंच की व्यवस्था, वॉटर फिल्टर आदि व्यवस्थाएं की जा रही है. अबकी बार प्रत्येक 200 छात्रों के लिए एक स्पोर्ट शिक्षक की नियुक्ति की जाएंगी. अंग्रेजी मीडिअम की कक्षाओं के लिए शिक्षकों का नियोजन किया गया है. मनपा शिक्षाधिकारी डॉ. अब्दूल राजीक के नियोजन में यह सारी तैयारियां की गई है, ऐसी जानकारी भी अमित डेंगरे ने दी.

Related Articles

Back to top button