अमरावती

मनपा की 14 स्कूलों से अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा

इसी शैक्षणिक सत्र से लागू होंगा बदलाव

अमरावती/दि.24- अमरावती महानगरपालिका की स्कूलों का दर्जा सुधारने के लिए मनपा की अलग-अलग 14 स्कूलों से अंग्रेजी माध्यम की पढाई शुरु की जा रही है. मनपा की कई सेमी इग्लिश स्कूलें कक्षा 5वीं के बाद है. इसलिए प्राथमिक स्तर से ही अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा देने का नियोजन किया गया है. इसके लिए मनपा द्बारा शहर में अंगणवाडीयां खोली जाए, जिससे मनपा के स्कूलों की पटसंख्या बढाने में मदद मिलेगी, ऐसा प्रतिपादन विधायक सुलभा खोडके ने मनपा शिक्षा विभाग के साथ की बैठक में किया. कई शहरों में मनपा की स्कूलें अपडेट हो गई है. उसी तर्ज पर शहर में मनपा स्कूलों को अपडेट करने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश व प्रायोजिक तौर पर इसी शैक्षणिक सत्र से यह बदलाव लागू करने के निर्देश भी विधायक सुलभा खोडके ने मनपा प्रशासन को दिये.
मनपा के स्कूलों में आर्थिक दुर्लब घटक व जरुरतमंद सामान्य परिवारों के बच्चे पढते है. आज के आधुनिक युग में छात्रों को प्रगत व नाविन्यपूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए, जिसके लिए मनपा के स्कूलों का शैक्षणिक दर्जा सुधारना जरुरी रहने की बात भी सुलभा खोडके ने कहीं. मनपा के सुदामकाका देशमुख हॉल में शिक्षा विभाग का जायजा लिया गया. बैठक में मनपा स्कूलों में शिक्षा सुविधा, समग्र शिक्षा, क्रीडा विभाग, गणवेश सुविधा सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में छात्रों के शैक्षणिक विकास के साथ ही क्रीडा विकास पर भी जोर देने की जरुरत विधायक खोडके ने व्यक्त की. बैठक में मनपा आयुक्त डॉ.प्रवीण आष्टीकर, राष्ट्रवादी काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके, उपायुक्त सुरेश पाटील, उपायुक्त डॉ. सिमा नेताम, शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक, पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके, प्रशांत डवरे, अविनाश मार्डीकर, भूषण बनसोड, निलेश शर्मा, दिलीप कडू, प्रा. डॉ. अजय बोंडे, प्रमोद महल्ले, योगेश सवई, दिलीप कडू, जितेंद्रसिंह ठाकूर, बंडू निंभोरकर, किशोर भुयार, मनोज केवले, अमोल देशमुख, कर्नलसिंग राहल, श्रीकांत झंवर, आनंद मिश्रा, प्रमोद सांगोले, सुयोग तायडे, सचिन दलवी,छोटू खंडारे, चेतन वाठोडकर, अनिल शुक्ला, शक्ती तिडके, संजय मळणकर, सचिन रहाटे, महेश साहू, भोजराज काळे, प्रशांत महल्ले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button