इंग्लीश मीडियम स्कूलें 28 जुलाई से ऑफलाइन शुरु किए जाए
मेस्टा संगठना की शिक्षण उपसंचालक से मांग
![Nivedan-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/06/Nivedan-Amravati-Mandal-10.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२४ – देशभर में कोरोना महामारी ने हाहाकार मचा रखा था. संपूर्ण देशभर में कोरोना संक्रमण फैल चुका था. जिसकी वजह से शालेय विद्यार्थियों का स्वास्थ्य भी धोखे में आ गया था. अब कोरोना का संक्रमण खत्म होेने की कगार पर है ऐसे में जिले की सभी इंग्लीश मीडियम स्कूलें 28 जुलाई से ऑफलाइन शुरु की जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र इंग्लीश स्कूल ट्रस्टिज एसो. (मेस्टा) व्दारा शिक्षण विभाग के उपसंचालक से व जिला नियोजन समिति आपदा विभाग व जिलाधिकारी से की गई है. मेस्टा व्दारा इस आशय का निवेदन उक्त अधिकारियों को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि, जिस प्रकार हिंदी, मराठी, उर्दू, सिंधी समाज के बालक शिक्षा से वंचित रहे है इंग्लीश मीडियम की शालाओं को छोडकर अधिकांश शालाओं को अनुदान है उस तुलना में इंग्लीश मीडियम की शालाओं को किसी भी प्रकार का अनुदान नहीं दिया जाता. इन शालाओं को आरटीए एक्ट 2009 के अनुसार वंचित पिछडा वर्गीय बालकों को मुफ्त में इंग्लीश मीडियम से शिक्षा दिए जाने का कानून बनाया गया है.
इंग्लीश मीडियम शालाओं व्दारा पिछडा वर्ग के बालकों को इंग्लीश मीडियम में शिक्षा दिए जाने पर निधि की प्रतिपूर्ति भी नहीं की गई. कोरोना काल में इंग्लीश मीडियम की शाला संचालकों का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ है. जिसमें शासन व्दारा ऑनलाइन शिक्षा देने के भी आदेश दिए गए थे. इंग्लीश मीडियम संस्था चालकों ने भी ऑनलाइन शिक्षा दी. किंतु शिक्षा मंत्री के व्दारा निजी शालाओं को फिस न दिए जाने के आदेशों की वजह से पालकों ने फिस नहीं दी.
संस्था चालकों व्दारा 25 प्रतिशत फिस में सहुलियत भी दी गई थी फिर भी पालकों ने फिस देने में टालमटौल किया. इंग्लीश शाला ऑफलाइन शिक्षा देने में सक्षम है और शालाओं के पास सभी साधन उपलब्ध है. जिसमें इंग्लीश शालाओं को 28 जुलाई से ऑफ लाइन शिक्षा देने की अनुमति दी जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन देते समय जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला कार्याध्यक्ष संजय लहाने, प्रमोद येवले, निलेश भाकरे, गणेश सगणे, प्रदीप कुमार, अमन मियाज, पल्लवी उमाले, श्रीकृष्ण गोरडे, शहर अध्यक्ष संदीप गावंडे, नंदलाल डोंगरे, ओमप्रकाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे.