अमरावतीमहाराष्ट्र
इंजी. मिलिंद कहाले ने किया कुंभ में संगम स्नान

अमरावती – युवा स्वाभिमान पार्टी के प्रवक्ता इंजी. मिलिंद कहाले ने महाकुंभ निमित्त प्रयागराज की यात्रा करते हुए पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान किया. साथ ही कुंभ परिसर में रहनेवाले साधू-संतों तथा कल्पवासियों के दर्शन का लाभ भी लिया.