अमरावती

जिले के पर्यटन स्थलों पर बढ़ी भीड़!

सरकार ने निर्बंध उठाने का असर : बच्चे के चेहरे खिले

अमरावती/दि.14-कोरोना काल में विगत दो वर्ष नागरिक घर से बाहर नहीं निकल सके. अब कोरोना की तीसरी लहर भी कम होने के कारण व सरकार ने पर्यटन स्थल पर जाने के लिए निर्बंध हटाये जाने से फिलहाल जिले के विविध पर्यटन स्थल नागरिकों की भीड़ से हाऊसफूल है. फिलहाल ठंड कम है, लेकिन हवा में ठंडक है. आल्हाददायक वातावरण होने से नागरिक खेत में व विविध पर्यटन स्थलों पर भीड़ कर उसे देखने, घुमने का व विविध पदार्थों का स्वाद लेने का आनंद ले रहे हैं. छोटे बच्चों को भी घर में कैद समान लग रहा था. उन्हें खुली हवा में लाने के उद्देश्य से उनके साथ पालक, रिश्तेदार, मित्र विविध पिकनिक का आयोजन कर फिलहाल पर्यटन स्थलों को भेंट दे रहे हैं.
मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प, चिखलदरा के विविध प्रेक्षणिय स्थल, उद्यान, नदी, तालाब के किनारे व विविध धार्मिक स्थलों पर फिलहाल पर्यटकों की भीड़ दिखाई दे रही है. हल्दी धूप के कारण नागरिक स्वयं के वाहनों से, निजी ट्रैवल्स व दुपहिया वाहन से यात्रा करते हुए पर्यटन स्थलों को भेंट दे रहे हैं. विगत दो सप्ताह से जिले में कोरोना मरीज कम पाये जाने से नागरिकों को दिलासा मिला है व वे बिनधास्त पर्यटन स्थलों पर घुमने जा रहे हैं. शनिवार, रविवार को ऑक्सिजन पार्क, वडाली उद्यान, बांबू गार्डन, छत्री तालाब इन पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ दिखाई दी.
पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से छोटे व बड़े पर्यटन स्थलों पर विविध खाद्य पदार्थ, बच्चों के खिलौने बेचने वालों को अब रोजगार मिलने से उनके भी चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी है. कोरोना काल में बच्चे घर में बैठकर परेशान हो गये थे. अब उन्हें बाहर खेलने, घुमने मिलने से उनके भी चेहरे पर खुशी दिखाई देने लगी है.

Related Articles

Back to top button