अमरावती

राज्य के कृषि अभ्यासक्रम की प्रवेश प्रक्रिया बढायी

९ दिसंबर से की गई प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – कृषि अभ्यासक्रम की बहुप्रतिक्षित प्रक्रिया को अब गति मिली है. इसके अंतर्गत कृषि शाखा के पदवी अभ्यासक्रम के प्रथम वर्ष के लिए प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत ९ दिसंबर से कर दी गई है. ऑनलाइन पंजीयन व संबंधित कागजात अपलोड करने के लिए १६ दिसंबर तक समय बढा दिया गया है. राज्य के चारों ही कृषि विद्यापीठ में प्रवेश इसी प्रक्रिया द्वारा दिया जाएगा.
नए साल में ११ जनवरी से कक्षाएं शुरु की जाएगी. प्रवेश के संदर्भ में दिशा निर्देश जारी किए गए है. उसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन आवश्यक दस्तावेजो के साथ संकेत स्थल पर १६ दिसंबर तक करने होंगे. २ दिसंबर को अंतिम गुणवत्ता सूची प्रकाशित की जाएगी. उस पर ऑनलाइन शिकायत करने के लिए २१,२२ दिसंबर तक समय बढा दिया गया है.

Back to top button