अमरावती

व्यसनमुक्त होकर जीवन का सही आनंद लें

आचार्य हरिभाऊ वेरुलकर गुुरुजी का प्रतिपादन

  • युवा मंच के व्यसनमुक्ति सप्ताह का उद्घाटन

अमरावती/दि.8 – पशु पक्षियों में कोई भी व्यसन करते नहीं दिखाई देता. सिर्फ मनुष्य ही व्यसन करते दिखाई दे रहा है. इस कारण प्रत्येक को व्यसन का त्याग कर व्यसनमुक्त जीवन जीना आवश्यक होने का प्रतिपादन आचार्य हरिभाऊ वेरुलकर गुरुजी ने किया.
राष्ट्रधर्म युवा मंच अमरावती जिले की ओर से जिले में व्यसनमुक्ति सप्ताह की शुरुआत की गई है. दरमियान रविवार 6 जून को राष्ट्रधर्म प्रचार समिति के आचार्य हरिभाऊ वेरुलकर गुरुजी के हाथों सप्ताह का उद्घाटन ऑनलाइन पध्दति से किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में समाज प्रबोधनकार सत्यपाल महाराज, युवा मंच के अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर बरगट, नरेन्द्र तराल, अंकुश मानकर, सचिव शुभम बायस्कर सहित अन्य उपस्थित थे.
निसर्गवासी सुनंदाताई सत्यपाल चिंचोलकर की स्मृति निमित्त युवा मंच व्दारा ऑनलाइन पध्दति से व्यसनमुक्ति सप्ताह की शुरुआत की गई है. जिसके अंतर्गत सातों दिन प्रबोधनात्मक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. सप्ताह के पहले दिन ऋषिपाल महाराज का युवा मंच के फेसबुक पेज पर कीर्तन हुआ. कीर्तन में ऋषिपाल महाराज ने व्यसनमुक्ति का जागर किया. इस समय उन्होंने व्यसनमुक्त जीवन जीने का आवाहन नागरिकों से किया. इस समय गुरुदेव भक्तों ने कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्थिति दर्शाते कीर्तन का आनंद लिया.
कार्यक्रम की सफलतार्थ सहसचिव वैभव रैराले, प्रसिध्दि प्रमुख रोहित गावंडे, ग्रामगीताचार्य निलेश महाराज माहोकार सहित युवा मंच के पदाधिकारियों ने परिश्रम किया.

Satyapal-Maharaj-amravati-mandal

युवा पीढ़ी का कार्य कौतुकास्पद : सत्यपाल महाराज

युवा मंच व्दारा आयोजित किये गये व्यसनमुक्ति सप्ताह में खंजिरी वादक सत्यपाल महाराज ने विशेष उपस्थिति दर्शायी. आज के युवक व्यसन के अधीन होते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन युवा मंच के युवक इसे अपवाद है. व्यसनमुक्त जीवन जीने के लिये बताने वाले ही व्यसन करते हैं. लेकिन युवा मंच की युवा पीढ़ी का कार्य कौतुकास्पद होने की बात सत्यपाल महाराज ने कही.

Related Articles

Back to top button