शहर के अग्रणी होटल्स में विशेष ऑफर्स की लूट
थर्टी फस्ट का कल सर्वत्र जल्लोष
* वर्हाडी थाट में 10 प्रतिशत छूट
* वीरसा, लैंडमार्क, फोर सीजन, गौरी इन में खास सजावट और कई लजीज डिशेज
* सुंदर लाईटिंग के साथ सभी ओर साजसज्जा भी
अमरावती/दि. 30 – गुजरते 2024 को विदा देने और अंग्रेजी नववर्ष 2025 का स्वागत करने के लिए हर कोई आतुर दिखाई दे रहा है. ऐसे में शहर और जिले के होटल तथा रेस्टॉरेंट भी पूरी तरह तैयार हो गए हैं. 24 घंटे से कम समय बचा है. होटल्स में शानदार लाईटिंग और सजावट की गई है. उसी प्रकार मेनू पर विशेष ध्यान दिए जाने की बात सभी प्रमुख होटल्स के संचालकों ने अमरावती मंडल से बातचीत में कही.
* इन होटल्स में होंगे जश्न के आयोजन
शहर में होटल और रेस्टॉरेंट के लिए थर्टी फस्ट दिवाली जैसा बिजनेस लेकर आता है. अत: होटल वीरसा, ईगल, वर्हाडी थाट राजकमल चौक, लैंडमार्क अकोला रोड, राज रेस्टॉरेंट राजापेठ, गौरी इन नागपुर रोड, फोर सीजन, आसरा कठोरा रोड, मानसरोवर बडनेरा रोड, जमजम, लॉर्डड्, 365, ग्रैंड महफिल और चिखलदरा स्थित महफिल मेंडोज में जोरदार तैयारी हो गई है. सभी होटल्स में मेहमानों के लिए विशेष प्रबंध किए जाने के साथ कई प्रकार की ऑफर्स दी गई है. सभी रेस्टॉरेंट ने जोरदार बुकिंग का दावा किया है.
* वर्हाडी थाट में कई नई डिशेज का लुत्फ
राजकमल चौक के वर्हाडी थाट के संचालक समीर देशमुख ने बताया कि, अंग्रेजी नववर्ष का स्वागत जोरदार अंदाज में करने के लिए साजसजा तो है ही. संपूर्ण शाकाहारी रेस्टॉरेंट होने से यहां तंदूरी और स्नैक्स की अनेक नई डिशेज कल थर्टी फस्ट पर उपलब्ध रहेगी. चायनीज में भी कई बिलकुल नए स्वाद उनके ग्राहकों को चखने मिलेंगे. उनका नववर्ष का स्वागत जोरदार हो जाएगा. देशमुख ने कहा कि, कल सभी डिशेज पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट वे देने जा रहे हैैं. ग्राहकों से बीते वर्ष को विदा देने और नए वर्ष के स्वागत हेतु वर्हाडी थाट के लजीज व्यंजनों का लुत्फ लेने का अनुरोध भी उन्होंने किया.
* आसरा में गुजराती और वर्हाडी थाली
कठोरा रोड के आसरा रेस्टॉरेंट में थर्टी फस्ट के जश्न की जोरदार तैयारी हो गई है. रेस्टारेंट के मयूर और यश जिरापुरे ने बताया कि, खास वर्हाडी और गुजराती थाली रखी गई है. जिससे संपूर्ण भारतीय अंदाज में अंग्रेजी नववर्ष का परिवार के साथ आनंद लेने की व्यवस्था है. परिवारों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की गई है. होटल में सेल्फी पॉईंट और अन्य फोटोजेनिक इंटेरियर है ही. अवश्य आने का अनुरोध जिरापुरे ने किया. एक से बढकर एक वर्हाडी डिशेज उपलब्ध रहने की बात उन्होंने कही.
* चिंकारा रिसॉर्ट में लाईव म्युझिक
चिंकारा रिसॉर्ट राष्ट्रीय हाईवे नं. 6 नेक्सा सर्विस के पास में न्यू ईयर पार्टी का अपनाही अंदाज रहने की जानकारी संचालक लाठी नंदा ने दी. उन्होंने बताया कि, लाईव म्युझिक, लजीज खाना, बोनफायर रहेगा. उसी प्रकार यह क्षेत्र प्राकृतिक शांति से परिपूर्ण है. जिससे यहां एक अलग अनुभव नए वर्ष का स्वागत करते मिलनेवाला है. मध्यरात्री ठिक 12 बजे जोरदार आतिषबाजी का भी प्रबंध किए जाने की जानकारी लाठी नंदा ने दी और बताया कि, शाम 7 बजे से चिंकारा में सभी का स्वागत है.
* काऊंटडाऊन 2025 का ट्री बीयर्डस् बिस्त्रो में आयोजन
कठोरा रोड के ट्री बीयर्डस् बिस्त्रो में काऊंटडाऊन 2025 बैश का आयोजन किए जाने की जानकारी संचालक चिंतन ठक्कर ने दी. उन्होंने बताया कि, बिस्त्रो में कॉकटेल और मॉकटेल के साथ अन लिमिटेड खाना है. विविध लजीज व्यंजन है. मध्यरात्री आतिषबाजी की जाएगी. उसी प्रकार सबसे बडी बात है कि, पंजाबी, सूफी और बॉलीवुड पॉप संगीत व म्युझिक फ्युजन का लाईव नजारा रहेगा. देश के अग्रणी गायक-वादक यहां आमंत्रित किए गए है. रात 8 बजे से थर्टी फस्ट का जश्न शुरु हो जाएगा. चिंतन ठक्कर ने अवश्य आने का अनुरोध कपल्स और परिवारों से किया है.
* लैंडमार्क में फैमिली हेतु अनलिमिटेड स्टार्टर
अकोला रोड स्थित होटल लैंडमार्क में भी नववर्ष के स्वागत हेतु भरपूर व्यवस्था की गई है. संचालन नितिन कदम ने बताया कि, परिवार के लिए अनलिमिटेड स्टार्टर रहेंगे. उसी प्रकार लाईव म्युझिक के साथ शानदार लजीज डीनर होगा. साथ ही छोटे-छोटे इवेंट रखे गए है. जिसमें उपस्थित लोगों को उपहार दिए जाएंगे. कदम ने अधिकाधिक लोगों से लैंडमार्क आने की अपील की है. उनका दावा है कि, अंग्रेजी नववर्ष का जोरदार स्वागत यहां यादगार रहेगा.
* वीरसा में आर्या लाईव बैंड
बडनेरा रोड के प्रसिद्ध वीरसा रेस्टॉरेंट में नववर्ष का स्वागत यादगार करने के लिए आर्या लाईव बैंड के साथ ही वीडीजेएमटीआई का प्रबंध है. यह जानकारी संचालक नमन सिंह सलूजा ने दी. उन्होंने बताया कि, गुजरते वर्ष को विदाई देने और नववर्ष का स्वागत करने का यहां का जश्न सभी के लिए यादगार रहेगा. उन्होंने बताया कि, गोल टेबल, ओपन स्काय गार्डन, वीआईपी सेक्शन जैसी अलग-अलग बैठने की व्यवस्था ग्राहकों को यहां मिलनेवाली है. वे अपनी चॉईस के अनुसार बैठक व्यवस्था का चयन कर सकते है. टेबल रिजर्वेशन के लिए 9730252323 अथवा 8956983462 से संपर्क कर सकते है. नमन सलूजा ने दावा किया कि, वीरसा जैसा अनुभव यहां के ग्राहकों को सदैव याद रहेगा. उन्होंने युवाओं से, कपल्स और परिवारों से अवश्य आने की अपील की है.
* चिखलदरा में मेहफिल मेंडोज बुक
थर्टी फस्ट का जश्न मनाने और नए वर्ष का स्वागत करने का लोगों में बडा उत्साह है. चिखलदरा में नवनिर्मित महफिल मेंडोज में सभी कमरे बुक हो जाने की जानकारी संचालक गोपाल मूंधडा ने दी. उन्होंने बताया कि, महफिल की सुंदरता और सेवा तथा आवभगत को देखते हुए सौ प्रतिशत बुकिंग हो गई है. कल दोपहर से ही मेहमान ग्राहकों का आगमन विदर्भ के इस हिल स्टेशन में हो जाएगा. ग्राहकों के लिए यादगार आयोजन का संपूर्ण प्रयास महफिल प्रबंधन कर रहा है. कई नए अंदाज रखे गए हैं.