आसेगांव के थानेदार और पुलिस कर्मी के खिलाफ अपराध दर्ज करें
धानोरा पुर्णा के गोपाल भालेराव ने की पुलिस अधिक्षक से मांग
अमरावती/ दि. 7- रेती के ट्रैक्टर से हुए हादसे में शिकायतकर्ता का भतीजा घायल हो गया. इसकी शिकायत लेकर जब धानोरा पूर्णा निवासी गोपाल मधुकर भालेराव आसेगांव पुलिस थाने पहुंचे तब शिकायत न लेते हुए थानेदार किशोर तावडे व काँस्टेबल संतोष लहाणे ने उल्टा उन्हें धमकाकर भगा दिया. इस बार भालेराव ने पुलिस अधिक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए थानेदार और उसक काँस्टेबल के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग की है.
गोपाल भालेराव ने सौंपे ज्ञापन में कहा है कि आसेगांव पूर्णा में उनके भतीजे चेतन बाबुराव भालेराव का राजना पूर्णा निवासी रेती तस्कर भुषण कल्हे के रेती से लदे ट्रैक्टर से सडक दुर्घटना हुई. जिससे उनका भतीजा चेतन घायल हो गया. इस बात की शिकायत देने के लिए वे आसेगांव पुलिस थाना गए थे. मगर वहां के अमलदार संतोष लहाणे व थानेदार किशोर तावडे ने उन्हें घायल व्यक्ति का रिश्तेदार नहीं होने के कारण शिकायत नहीं दे सकते और रेती तस्कर के खिलाफ शिकायत मत दें, नहीं तो तुझे झूठे अपराध में फंसाकर गिरफ्तार कर लुंगा या रेती तस्कर से कहकर सडक हादसा करवा सकता हूं, ऐसी धमकी देकर उन्हें वहां से भगा दिया. जबकि गोपाल भालेराव घायल का रिश्तेदार होने की बात बताई मगर वे सुनने को राजी नहीं थे. इस बात को गंभीरता से लेते हुए थानेदार और अमलदार के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाए, ऐसी मांग भी गोपाल भालेराव ने पुलिस अधिक्षक से की है.