आदिवासियों को धमकाने वाले बिल्डर पर अपराध दर्ज करें

बिरसा क्रांति दल की मांग

नांदगांव पेठ/ दि.4- स्थानीय पॉवरहाउस के समीप 12 आदिवासी परिवारों को कुछ दिन पूर्व जगह खाली करने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसकी वजह से आदिवासीयों में दहशत निर्माण हुई. शनिवार को जैसे ही यह खबर प्रकाशित हुई जिले में सर्वत्र असंतोष व्यक्त किया गया. जिसमें आदिवासियों को धमकाने वालों के खिलाफ बिरसा क्रांति दल ने आक्रमक भूमिका अपनाते हुए शनिवार को पीडित आदिवासी परिवारों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और इस मामले में जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त से मिलकर न्याय दिलाए जाने का आश्वासन दिया.
पॉवरहाउस के समीप पिछले 30 सालों से आदिवासी बंधु अपनेे परिवार के साथ रह रहे है. सभी नागरिकों को भोगवटदार भी घोषित किया गया है. बीच में एक बिल्डर ने आदिवासी की झोपडी के सामने खेत की खरीदी की. जिसमें कुछ भाग जहां आदिवासी परिवार रहते है उसका भी आ रहा है ऐसा कहकर उस बिल्डर ने गांव के दो नेताओं को विश्वास में लेकर आदिवासियों को धमकाना शुरु किया है. इतना ही नहीं घरों पर बुलडोजर चलाने की धमकी दी. जिसमें उक्त बिल्डर पर कार्रवाइ की जाए ऐसी मांग बिरसा क्रांति व्दारा की गई. इस समय बिरसा क्रांति दल अध्यक्ष अर्जुन युवनाते, नरेश गेडाम, जगदेव युवणे, संतोष किरनाके, शशीकांत आत्राम, अरविंद राठोड, वैभव लोखंडे, संजय मोहोड, मनीष धुर्वे, पवन चांदेकर, बंसीलाल शेवणेकर सहित सैकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

 

Back to top button