अमरावतीमुख्य समाचार

राज्यपाल कोश्यारी को निष्कासीत कर अपराध दर्ज करें

मराठा सेवा संघ जिला शाखा की महामहीम राष्ट्रपती से मांग

* जिलाधिकारी को सौंपा निवेदन
अमरावती/ दि.2– राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी को उनके पद से निष्कासीत कर उन पर अपराध दर्ज किया जाए ऐसी मांग मराठा सेवा संघ जिला शाखा अमरावती व्दारा महामहीम राष्ट्रपती रामनाथ कोेविंद से की गई. मराठा सेवा संघ जिला शाखा व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि महराष्ट्र के राज्यपाल पद पर कार्यरत भगतसिंग कोश्यारी ने रविवार को औरंगाबाद में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मीडिया प्रतिनिधियों के सामने राज्य के आराध्य दैवत छत्रपती शिवाजी महाराज के संदर्भ में जो आक्षेपार्ह वक्तव्य दिया था जिससे हमारी भावना आहत हुई है. उन्होंने ऐसा वक्तव्य जानबूझकर दिया. जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर समर्थ रामदास स्वामी नहीं होते तो शिवाजी को कौन पहचानता. स्वामी रामदास शिवाजी के गुरु थे ऐसा उल्लेख कर गलत इतिहास बताकर महाराष्ट्र की जनता की भावना राज्यपाल कोश्यारी ने आहत की है. छत्रपती शिवाजी महाराज की व रामदास स्वामी की आमने-सामने कभी भेंट नहीं हुई, ना ही छत्रपती शिवाजी महाराज के रामदास स्वामी गुुरु थे ऐसा रेकाड भी उपलब्ध नहीं है ऐसा निवेदन व्दारा कहा गया.
निवेदन सौंपते समय अरविंद गावंडे, प्रफुल्ल गुडधे, संजय ठाकरे, गजाननराव टाले, प्रदीप अंधारे मनोहरराव कडू, अनिल टाले, श्रीकृष्ण बोचे, विजयराव चौधरी, विजयराव लुंगे, मोरेश्वरराव देशमुख, हरदास उल्हे, राजेंद्र ठाकरे, मनोज सोलंके, दीपक लोखंडे, सुभाष धोटे, जयंत इंगोले, मयूरा देशमुख, मनाली तायडे, हर्षा ढोक, कीर्तिमाला चौधरी, कांचन उल्हे, शीला पाटिल, प्रतिभा रोडे, मंजूषा ठाकरे, सुषमा बर्वे, अमृता देशमुख, मैथली पाटिल, डॉ. रोशन अर्डक, रविंद्र मोहोड, गणेशराव वसू, मीनाक्षी जाधव, अशोक ठाकरे, वैशाली गुडधे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button