अमरावती

किरीट सोमय्या पर देशद्रोह का अपराध दर्ज करे

तिवसा शिवसैनिकों की मांग

* संग्रहालय के नाम पर 100 करोड रुपए हजम करने का मामला
तिवसा/ दि.7– भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमय्या ने आईएएस विक्रांत के संग्रहालय बनाने के नाम पर 100 करोड रुपए हजम किये है. सोमय्या के खिलाफ देशद्रोह का अपराध दर्ज किया जाए, ऐसी मांग को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख राजेश वानखेडे के नेतृत्व में तिवसा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना उपजिला प्रमुख प्रदीप गौरखेडे, अनिल थुल, सुधीर गोंडसे, अतुल देशमुख, शिवसेना तहसील प्रमुख आशिष निस्ताणे, युवा सेना शहर प्रमुख अनिकेत वानखडे, प्रवीण बडकस, अजय आमले, मयुर वानखडे, अशोक ठाकरे, हेमंत गौरखेडे, भूषण देशमुख, ऋषिकेश गौरखेडे, अनिकेत मुधलकर, शुभम देशमुख, आशिष ढोले, प्रकाश पडोले, सिध्दू बाबू ठाकुर, विठ्ठल कोल्हे, मारोतराव कुबडे, शेषराव अढाउ, रहिम शहा, मंगलसिंग पीडियार, अल्पेश ठाकरे, अक्षय रोडगे, दर्पण रोडगे, राहुल वानखडे, विनोद पटेल, दिनेश अगले, गौरव शेंडे आदि शिवसेना के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button