अमरावती

घर में घुसकर मारपीट

अमरावती/दि.26 – स्थानीय खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकाडीपुरा के कुंभारवाडा परिसर में शौचालय के निर्माण को लेकर हुए विवाद के चलते वैभव पत्रे ने अपने 8-10 साथिदारों के साथ मिलकर राजेंद्र पोलादे व उनकी पत्नी सहित बेटे के साथ मारपीट की और पोलादे परिवार के घर में उत्पात मचाने के साथ ही उनके घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और आंगन में खडे दुपहिया वाहन की तोडफोड की. इस मामले की घटना को लेकर शिकायत मिलने के बाद खोलापुरी गेट पुलिस ने वैभव पत्रे सहित अन्य 8 से 10 आरोपियों के खिलाफ भादंवि की धारा 324, 323, 452, 143, 147, 148, 149, 504, 506 व 427 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया है. मामलें की जांच जारी है.

Back to top button