अमरावती

18 वर्ष से अधिक सभी मतदान सूची में नाम दर्ज कराये

ब्राँड एम्बेसिडर कुमारी मंजिरी अलोणे का आह्वान

अमरावती/ दि.22– आगामी 25 जनवरी को हम राष्ट्रीय मतदाता दिन के रुप में मनाते है. 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्ति मतदान सूची में अपना नाम दर्ज कराये. होने वाले चुनाव प्रक्रिया में भाग ले, ऐसा आह्वान हाल ही में जिला चुनाव कार्यालय की ओर से ब्राँड एम्बेसिडर के रुप में चुनी गई कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी मंजिरी अलोणे ने किया.
चुनाव के प्रवित्र कार्य में भाग लेकर जनतंत्र मजबूत करने का आह्वान मंजिरी ने सभी जनता को किया है. आयु के 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवक, युवती मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराये. ‘सर्वसमावेशक, सुलभ व सहभागपूर्ण’ यह इस बार के चुनाव की थीम है. धर्नुविद्या खिलाडी अच्युक लक्ष्य भेदने के लिए प्रैक्टीस करते है. खुद के समावेश से वह लक्ष्य को भेदा जा सकता है. इसी तरह जनतंत्र मजबूत करने के लिए चुनाव प्रक्रिया में सभी का शामिल होना जरुरी है. मजबूत जनतंत्र निर्माण करने के लिए हम सभी को मतदान की प्रक्रिया में भाग लेना है. मतदान सूची में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया काफी सहज और सुलभ है. मतदान अधिकारी के पास जाकर या ऑनलाइन तरीके से अपने नाम दर्ज कर सकते हेै. 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी मतदाता अपना पंजीयन कराये, ऐसा आह्वान भी मंजिरी अलोणे ने किया.

Related Articles

Back to top button