घर में घुसकर दम्पति के साथ बेदम मारपीट
बडनेरा थाना क्षेत्र के कस्तुरा ग्राम की घटना

* 20 युवकों पर मामले दर्ज
अमरावती/दि.15 – बीच रास्ते में कार खडी करने से उपजे विवाद के चलते 15 से 20 युवकों ने एक दम्पति के घर में घुसकर बेरहमी से मारपीट की रहने की घटना बडनेरा थाना क्षेत्र के कस्तुरा ग्राम में घटित हुई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक कस्तुरा ग्राम निवासी संजीव बाबूलाल राठोड (42) नामक व्यक्ति अपनी पत्नी और बेटे के साथ 13 मार्च की शाम अमरावती से दुपहिया वाहन पर सवार होकर गांव लौट रहा था. उतखेड पार्डी फाटा के पास एक चारपहिया वाहन सडक के बीचोबीच खडा था. इस कारण संजीव राठोड ने संबंधित युवकों को गाडी हटाने कहा. इस बात पर से इन युवकों ने संजीव के साथ गालीगलौज की, लेकिन संजीव के साथ परिवार रहने के कारण कोई विवाद न करते हुए वह अपने गांव लौट गया. घर पहुंचने के कुछ समय बाद लालखेड निवासी पंकज जाधव, प्रशांत जाधव, श्रीकांत जाधव, धीरज आडे, पिंटु राठोड, सागर राठोड, आतिश जाधव, गुड्या जाधव समेत 10 से 12 युवक कस्तुरा ग्राम पहुंचे और संजीव राठोड के घर में घुसकर उसे और उसकी पत्नी को लाथोंघूसों से बेदम पीटा. गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. शिकायत के आधार पर बडनेरा पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189 (2), 333, 351 (2), 352, 115 (2) के तहत मामला दर्ज किया है.