अमरावतीमुख्य समाचार

नेत्रहीनों के लिए हुआ उद्योजकता विकास शिबिर

स्वयंसिध्द उद्योजकता अभियान का स्तुत्य उपक्रम

अमरावती/दि.16- अब तक महिलाओं को उद्योग व व्यवसाय क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने हेतु अमरावती एमआयडीसी एसोसिएशन की ओर से चलाये जा रहे स्वयंसिध्द उद्योजकता विकास अभियान अंतर्गत आज गुरूवार 16 दिसंबर को नेत्रहीनों हेतु स्वयंसिध्द उद्योजकता विकास शिबिर का आयोजन किया गया. जिसमें संभाग के 100 से अधिक नेत्रहीन दिव्यांगों द्वारा हिस्सा लिया. एमआयडीसी इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन तथा स्वयंसिध्द उद्योजकता विकास अभियान के अध्यक्ष किरण पातुरकर की अध्यक्षता में आयोजीत इस एक दिवसीय नि:शुल्क शिबिर का उद्घाटन शहर के ख्यातनाम बिल्डर व डेवलपर तथा गोविंदा ग्रुप के संचालक सुभाष तलडा द्वारा किया गया. इस समय अपने संबोधन में सुभाष तलडा ने कहा कि, वे अपनी तरह के बेहद अनूठे इस शिबिर के आयोजन में शामिल होकर बेहद अभिभूत है और इस तरह के आयोजनों हेतु जिस भी तरह की मदद की जरूरत होगी, वे हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए तैयार रहेंगे.
अपरान्ह 12 बजे शुरू हुए इस शिबिर में अभियान की संयोजिका प्रा. मोनिका उमक ने सरकार की विविध योजनाओं को लेकर मार्गदर्शन किया. साथ ही वर्षा टिकले ने विभिन्न उत्पादों के संदर्भ में जानकारी देते हुए फिनाईल व अगरबत्ती जैसे उत्पादों के संदर्भ में प्रात्यक्षिक दिखाते हुए मार्गदर्शन किया.

Back to top button