‘वैलेंटाइन डे’ और ’वैलेंटाइन वीक’ को लेकर युवाओं में उत्साह
कल प्रपोज डे, शहर के फूल दुकानों में विविध प्रजाति के फूलों की आवक, बुके का ऑनलाइन बुकींग भी शुरु
अमरावती /दि. ७- फरवरी माह शुरु होते ही प्रेमी युगलों को वैलेंटाइन डे के साथ-साथ वैलेंटाइन वीक का इंतजार होता है. ७ फरवरी से १४ फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है. जिसमें रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. गुलाब के फूल को प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इसलिए रोज डे से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है. इस दिन प्रेमी युगल एक-दूसरे को गुलाब का फूल देकर प्रेम व्यक्त करते है. केवल कपल नहीं बल्कि इन दिनों मित्रगण, सहेलियां, परिवार के सदस्य भी केवल खुशी के लिए वैलेंटाइन वीक मनाते है. वैलेंटाइन डे और वैलेंटाइन वीक को देखते हुए शहर के विविध फूलों की दुकानों में रेड, व्हाईट, येलो, बेबी पिंक आदि गुलाब फुल, रजनीगंधा, जरबेरा इन फूलों की अतिरिक्त आवक हुई है. यह फुल खासतौर पर पुणे, नागपुर से मंगाए जाते है. इस वैलेंटाइन वीक में एकल या डबल बुके का ऑनलाइन बुकिंग भी किया गया है. १४ फरवरी को मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे से पूर्व ‘एक सप्ताह प्रेम का’ मनाने का क्रेझ पिछले कुछ वर्षों से चल रहा है. इस सप्ताह में आने वाला पहला दिन यानि रोज डे. ७ फरवरी को प्रेम और मैत्री का नाता जोडने के लिए इस दिन गुलाब देकर अपने मन की भावना अनेकों ने व्यक्त की. मंगलवार को रोज डे के तहत अमरावती में फूलों का बाजार सज गया था. नागपुर और पुणे से मंगाए गए विविध रंगबिरंगी गुलाब पुष्पाेंं की ऑनलाइन ऑर्डर भी दी गई.गुलाब प्रेम का प्रतीक रहने से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. मान्यता यह है कि, लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक, पीला गुलाब शुद्धता का प्रतीक, गुलाबी गुलाब धन्यवाद व्यक्त करने के लिए, जामुनी रंग का गुलाब अपने पसंदीदा व्यक्ति को देनेे के लिए और जोडीदार के साथ में रहने का अभिमान रहने पर नारंगी गुलाब का महत्व है.
‘खामोश बैठी गजल को अल्फाज दे आया…..’
वैलेंटाइन वीक प्रेमवीरों के लिए खासमखास होता है. कई महिनों से इसका इंतजार युवा करते है. इस बार तो वैलेंटाइन वीक में लौटी गुलाबी ठंड से यह सप्ताह और भी खास बना है. इस विशेष प्रेम सप्ताह की शुरुआत गुलाब खुशबू से अर्थात रोज डे से हुई. ‘खामोश बैठी गजल को अल्फाज दे आया, आज एक गुलाब को गुलाब दे आया’ ऐसा कहकर रोज डे मनाया गया. रोज डे की पृष्ठभूमि पर शहर के बाजार विविध रंगों के गुलाब से सजा है. रोज डे निमित्त कश्मीरी गुलाब, डच गुलाब, रोसा पिच, एडन गुलाब, मेमोरियल गुलाब उपलब्ध है. इन गुलाबों की किमत १० से ६० रुपए प्रतिनग है. तथा पुष्पगुच्छ ५०० रुपए से उपलब्ध है, यह जानकारी फूल विक्रेताओं ने दी.
इस तरह है वैलेंटाइन वीक
* ८ फरवरी को प्रपोज डे
* ९ फरवरी को चॉकलेट डे
* १० फरवरी को टेडी डे
* ११ फरवरी को प्रॉमिस डे
* १२ फरवरी को हग डे
* १३ फरवरी को किस डे
* १४ फरवरी को वैलेंटाइन डे