एसआरपीएफ में महाराष्ट्र दिवस का उत्साह
वर्ल्ड रिकार्ड बनाने वाले विश्वास और योग पटु महिलाओं का सत्कार

* पीएसआय फिरोज खान का गौरव
अमरावती/दि.1-राज्य आरक्षित पुलिस बल एसआरपीएफ ने महाराष्ट्र स्थापना दिवस पर समादेशक राकेश कलासागर के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. जोरदार परेड प्रस्तुत की गई. फुल ड्रेस परेड से अदभूत वातावरण बना था.
इस समय सहायक समादेशक सुरेश कराले, निरीक्षक अजय कालसर्पे की प्रमुख उपस्थिति में गौरव कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें पलिस महासंचालक पदक प्राप्त उपनिरीक्षक फिरोज खान, मार्शल आर्ट में वर्ल्ड रिकार्ड बनानेवाले उप निरीक्षक बिधान बिश्वास और चैन्नई में हुई योगासन की विश्व कीर्तिमानी इवेंट की सहभागी एसआरपीएफ महिलाओं का स्नेहिल स्वागत सत्कार किया गया.
यशस्वी महिलाओं में मंदा रवीन्द्र सपकाल (500 सूर्य नमस्कार क्लब अवार्ड ), सारिका संजय बावने (500 सूर्य नमस्कार क्लब अवार्ड, वज्रासन मास वर्ल्ड रेकॉर्ड), आरती श्रीकृष्ण पाटील (500 सूर्य नमस्कार क्लब अवार्ड और सूर्यपुत्री पुरस्कार प्राप्त), पूजा विजय मेश्राम (150 सूर्य नमस्कार), पल्लवी वानखडे (150 सूर्य नमस्कार), पल्लवी वानखडे (150 सूर्य नमस्कार), रंजना अनिल युवनाथे (150 सूर्य नमस्कार और वज्रासन मास वर्ल्ड रेकॉर्ड), शालिनी बेठे (150 सूर्य नमस्कार), दीपाली श्रीकृष्ण जाधव (वज्रासन मास वर्ल्ड रेकॉर्ड) का समावेश ह््ै. इस समय सभी पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक और अमलदार, मंत्रालयीन कर्मचारी, सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.