270 विद्यार्थियों का साइंस थीम पर जोशीला सहभाग
निदा मांटेसरी स्कूल का वार्षिकोत्सव शानदार
* नावेद हुसैन और हीना नावेद मुख्य अतिथि रहे
* श्रीमती शबनम खान का विशेष योगदान
अमरावती/ दि. 2– निदा मांटेसरी स्कूल का साइंस थीम पर आयोजित वार्षिकोत्सव मंगलवार को संपन्न हुआ. मुख्य अतिथि निदा संस्थान के फायनेंसर नावेद हुसैन और हीना नावेद हुसैन थे. श्रीमती वकार ताजी भी विशेष रूप से मौजूद थी. 270 से अधिक विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक भवन में हुए कार्यक्रम में प्रस्तुति दी. उसी प्रकार 15 नाटिकाएं प्रस्तुत की गई. जिसमें सामाजिक सदभाव, प्लॉस्टिक का मानव जीवन पर दुष्प्रभाव, इस्लाम में महिलाओं का सक्षमीकरण एवं रसायनिक खाद का मानव जीवन पर दुष्प्रभाव जैसे विषयों पर नाटिकाएं और रचनाएं पेश की गई. सभी प्रस्तुतियां खूब दाद ले गई.
वार्षिकोत्सव में जाझा मांटेसरी हाउस और निदा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया. शाला के संचालिका हीना नावेद के मार्गदर्शन में विविध गतिविधियां सफलता से चल रही है. स्कूल के हेड श्रीमती शबनम खान का भी मार्गदर्शन व योगदान प्राप्त है. संचालन श्रीमती फरहीन हसनैन ने किया.
तकनीकी टीम में जुबिया मैम, ताहुरा मैम, सानिया मैम, नाटको की इंचार्ज मोहसीना मैम, हुमा मैम, अर्शिया मैम, आयेशा मैम, रूमाइसा मैम, मलिया मैम, शबाना मैम, फातिमा मैम रहे. जबकि प्रोजेक्ट मैनेजिंग टीम में बारीन मैम, फैजा मैम, लाहिना मैम, अलीना मैम, कहकशा मैम, तंझीला मैम और सहायक अध्यापकों के रूप में सामिया, सना, निगारिश, जावेरिया, सानिया अर्जुन, जवेरिया, शैनिला मैम और वेशभूषा प्रबंधन नाजिया मैम ने किया. शानदार कार्यक्रम पश्चात सभी ने एकदूसरे को बधाई दी.