अमरावतीमहाराष्ट्र

रविराज देशमुख की जनसंवाद यात्रा को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

गांव-गांव किया गया जमकर स्वागत

तिवसा/दि.13– आगामी विधानसभा चुनाव की पार्श्वभूमि पर सभी पार्टियों के नेताओं ने गांव-गांव जाकर संवाद साधना शुरु कर दिया है. इसी श्रृंखला में तिवसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से इच्छुक उम्मीदवार के तौर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविराज देशमुख ने भी जोरदार तैयारियां शुरु कर दी है. जिसमें उनके द्वारा जनसंवाद यात्रा निकाली गई. जनसंवाद यात्रा को नागरिकों द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया. 10 अक्तूबर को भव्य जनआशीर्वाद व संवाद यात्रा का आयोजन किया गया था. जिसमें तिवसा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले जहांगिरपुर, हसनापुर, बोर्डा, दुर्गावाडा, धारवाडा, कौंडण्यपुर के सैकडों कार्यकर्ता शामिल हुए और यात्रा का जोरदार स्वागत किया.
सर्वप्रथम जहांगिरपुर के महारुद्र हनुमान मंदिर में रविराज देशमुख व उनकी पत्नी गायत्री देशमुख के हस्ते महाआरती की गई और यहां उपस्थित नागरिकों के साथ रविराज देशमुख ने संवाद साधा. उसके पश्चात जनसंवाद यात्रा हसनापुर पहुंची. हसनापुर के नागरिकों ने रविराज देशमुख का जोरदार स्वागत किया. रविराज देशमुख ने यहां नागरिकों के साथ विविध विकास कार्यो को लेकर चर्चा की. उसके पश्चात जनसंवाद यात्रा बोर्डा में जैसे ही पहुंची यहां के ग्रामवासियों ने रविराज देशमुख का जल्लोष के साथ स्वागत किया. रविराज देशमुख ने यहां जनता का आशीर्वाद लिया. उसके पश्चात वे दुर्गावाडा पहुंचे. यहां भी उनका जमकर स्वागत किया गया. यहां भी उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया.
जनसंवाद यात्रा धारवाडा पहुंची. यहां भी जल्लोष में स्वागत किया गया. यहां रविराज देशमुख ने नागरिकों से संवाद साधकर उनका आशीर्वाद लिया और वे यहां से कौंडण्यपुर पहुंचे. कौंडण्यपुर में भी ग्रामवासियों ने हर्षोल्लास के साथ रविराज देशमुख का स्वागत किया. यहां श्री अंबिका देवी मंदिर में रविराज देशमुख के हस्ते महाआरती की गई. नवरात्रि के उपलक्ष्य में प्रज्वलित किए गए 1351 दीपज्योत के भी उन्होंने दर्शन किए और यहां भी विकासकार्यो को लेकर चर्चा की व कौंडण्यपुर में भव्य कॉरीडोर निर्माण किए जाने का आश्वासन दिया. जनसंवाद यात्रा में शंतनू देशमुख, सचिन इंगले, प्रभाकर घाटोल, मिलिंद देशमुख, दिनेश वानखडे, गोपाल राठोड, संतोष मठिये, अमित बाभुलकर, संदीप देशमुख, दिनेश बिजवे, प्रतीक सावले, नाना राणे, अरविंद बैलमारे, शेषराव राठोड, मारोती राठोड, विनोद राठोड, शेखर राठोड, शिवकुमार राठोड, गजानन बांबल, अंकुश राठोड, श्याम नरखेडकर, गणेश कामडी, कमलाकर नादलकर, उमेश श्रीखंडे, अमोल आसोले, शुद्धोधन दवाले, संतोष जयस्वाल, निखिल रोडे, पुरुषोत्तम पालीवाल, शरद राठोड, आशीष दुबे, गणेश बाबल, अंकुश देऊलकर, गजू गडवाल, संजय पाथरे, नीलेश आसोले, सादीक शहा, वैभव साऊतकर, प्रथमेश आसोले, अजय काकणे, पंकज झोडेकर, सागर अंबालकर, प्रमोद बेलोकर, सुमित भरोसे, विजय गाडगे, वर्षा गाडगे, इकबाल हुसैन सहित सैकडों पदाधिकारी व कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल हुए.
—————–

Related Articles

Back to top button