अमरावतीमहाराष्ट्र

शिक्षक-अभिभावक सम्मेलन को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

आदर्श हाईस्कूल का आयोजन

दर्यापुर/दि.5– अभिभावकों-विद्यार्थी और शिक्षकों में संवाद हो, इसके लिए आदर्श हाईस्कूल दर्यापुर द्वारा शिक्षक-पालक सम्मेलन इस अभिनव उपक्रम की शुरुआत की गई. भवानी वेश, खोलापूरी गेट, रोहिदास नगर, सिविल लाईन, जुनी तहसील परिसर, पुराना दर्यापुर आदि क्षेत्र के अभिभावकों को उनकी सुविधा व स्थल तथा उनके समय अनुसार 2 अप्रैल को सुबह 9 बजे हनुमान मंदिर सभागृह, भवानी वेश में सभा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में उप मुख्याध्यापिका कल्पना धोटे, प्रमुख अतिथि शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकले, जेष्ठ शिक्षिका शालिनी चोपडे, ज्योती विंचूरकर, राजेशराव पुरी मंच पर विराजमान थे. सम्मेलन के आरंभ में डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन किया गया. सहायक शिक्षक गजानन घटाले ने प्रस्तावना में सम्मेलन की भूमिका व उद्देश्य स्पष्ट किया. इसके पश्चात अभिभावकों की प्रतिक्रिया ली गई तथा कुछ सकारात्मक निर्णय लिए गए. सम्मेलन में शिक्षक प्रतिनिधि अनिल भारसाकले ने स्कूल की प्रगति, विद्यार्थी केंद्रीत विकास, तथा शिक्षक व पालकों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए. इसके बाद सहायक शिक्षिका सरिता गादे ने छात्रों में वाचन और लेखन की रूचि निर्माण होने के लिए ‘माझे घर माझे ग्रंथालय’ यह उपक्रम चलाने का मानस व्यक्त किया. अध्यक्षीय भाषण में उप मुख्याध्यापिका कल्पना धोटे ने स्कूल की भौतिक सुविधा, गुणात्मक प्रगती, छात्रवृत्ति परीक्षा में छात्रों का सुयश, शालेय अनुशासन में शिक्षक और पालकों की भूमिका आदि पर विस्तार से मार्गदर्शन किया. सम्मेलन में अभिभावकों ने बडी संख्या में उपस्थित रहकर उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया. सम्मेलन का संचालन व आभार प्रदर्शन सहाय शिक्षिका डॉ.विजया बोंद्रे ने किया.

Back to top button