तहसीलस्तरीय ग्रीष्मकालीन क्रीडा शिविर को उत्स्फूर्त प्रतिसाद
पंद्रह दिवसीय शिविर का लाभ लेने का आह्वान
चांदूर बाजार/दि.15-जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय अमरावती के सहयोग से गो. सी टोम्पे महाविद्यालय, शिवाजी यंग्स स्पोर्ट क्लब चांदूरबाजार, तहसील शारीरीक शिक्षक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन क्रीडा शिविर की उत्साह से शुरुआत हुई. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शरद क्रीडा सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के राज्य उपाध्यक्ष नंदकुमार बंड, तहसील क्रीडा संयोजक पंकज उईके, मदन भाटे, तहसील शारीरीक शिक्षक संगठन के डी. आर. नांदुरकर, सुयोग गोरले, अभी अवसरमोल, कला शिक्षक अमोल ठाकरे,प्रशिक्षक साचिन किटूकले, आदित्य वानखडे, प्रणव ठाकरे, निशांत मानके, प्रतिक देशमुख, संजय भस्मे, गो. सी टोम्पे महाविद्यालय के शारिरिक शिक्षण संचालक अजित भिसे, विकी देशमुख, शिविर के मुख्य संयोजक तथा तहसील शारीरिक शिक्षक संगठन के सचिव डॉ. तुषार देशमुख सहित खिलाडी, विद्यार्थी व पालक प्रमुखता से उपस्थित थे. शिविर में कबड्डी, स्केटिंग, फुटबॉल, सेपक टकरॉ, योगा, वुशू, कराटे, खो खो,बॅडमिंटन, क्रिकेट, आदि खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिविर में ज्यादा से ज्यादा खिलाडियों ने सहभागी होने का आह्वान आयोजन समिति की ओर से किया गया है.