अमरावतीमहाराष्ट्र

भातकुली तहसील की समीक्षा बैठक को उत्स्फूर्त प्रतिसाद

सांसद वानखडे व यशोमती ठाकुर ने सुनी समस्या

अमरावती /दि.23– सर्वसामान्य नागरिक, किसान, कृषि मजदूर, विद्यार्थी व महिलाओं के अनेक समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में भातकुली तहसील की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक की अध्यक्षता जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने की. बैठक में सांसद बलवंत वानखडे व पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर ने नागरिकों की समस्या सुनी.
जिले के सांसद बलवंत वानखडे व पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर ने सभी प्रशासकीय विभागों को एक ही छत के नीचे लाने के लिए समीक्षा बैठक का सिलसिला शुरु किया है. जिसमें भातकुली तहसील की समस्याओं को लेकर मंगलवार 22 अप्रैल को जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. इस समीक्षा बैठक को नागरिकों द्वारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया. संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने नागरिकों की समस्याओं का हल तत्काल करने के निर्देश दिए.
इस अवसर पर पूर्व जिप सभापति जयंत देशमुख, हरीभाऊ मोहोड, मुकद्दरखां पठान, श्रीकांत बोंडे, अभय देशमुख उपस्थित थे. वहीं बैठक में भातकुली तहसील के राजस्व विभाग, पंस, विद्युत वितरण कंपनी, कृषि विभाग, घरकुल निर्माण संबंधित दिक्कते, जलकिल्लत, रोजगार गारंटी योजना, निर्माण विभाग, व्यवस्था विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, महिला व बालकल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, पशुसंवर्धन विभाग, संजय गांधी निराधार योजना, श्रावणबाल योजना, अप्पर वर्धा प्रकल्प, सिंचाई विभाग, उमेद-माविम, सामाजिक वनीकरण विभाग तथा तहसील के विविध शासकीय कार्यालयों के अधिकारियों का भी समावेश रहा.
समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग को घरेलू विद्युत, कृषि पंप से संबंधित काम बारिश से पूर्व कर लेना चाहिए, ताकि नागरिकों को बारिश में किसी प्रकार की समस्या न हो और विद्युत आपूर्ति नियमित रहे, ऐसे निर्देश दिए गए. ग्रीष्मकाल में जलकिल्लत से संबंधित दिक्कते, नागरिकों की विविध समस्याएं तत्काल निपटाने के निर्देश सांसद बलवंत वानखडे व पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर ने दिए.

Back to top button