* युवा जुटे हैं अनूठे और संस्मरणीय आयोजन हेतु
अमरावती/दि.26 – श्री सक्करसाथ गुजराती नवरात्री महोत्सव मंडल में आज सबेरे पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच घटस्थापना श्रद्धापूर्वक की गई. पंडित विनोदभाई श्रीमाली ने विधिवत घटस्थापना करवाई. पूजा में संजय सोनी, सौ. शोभा सोनी, हर्षद शर्मा, सौ. प्रिया शर्मा, निखिल धानक, सौ. रुचिका धानक सहभागी हुए. मंडल के पदाधिकारी और प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे. माता रानी की आरती जय आज्ञा शक्ति….का ढोल-नगाडों के निनाद में हुई. बता दें कि, यह 75वां अमृत महोत्सव वर्ष होने से मंडल के सभी छोटे-बडे कार्यकर्ता जुटे हैं. बडा उत्साह युवा कार्यकर्ताओं में नजर आ रहा है. उत्सव को नये आयाम देने के प्रयत्न इस बार होंगे. यह मंडल अपने शालीन और परंपरागत वाद्य-गायन पर गरबा रास हेतु विदर्भ में कालाराम मंदिर गरबा के नाम से विख्यात है. मंडल के कोषाध्यक्ष हितेश थडेसर ने बताया कि, इस बार नवमी पर देवी की भव्य रजत प्रतिमा को पालखी में सजाकर उसका नगर भ्रमण का आयोजन गाजे-बाजे से होगा.
* युवाओं की उत्सव समिति
मंडल का परंपरागत उत्सव का दायित्व युवा टीम ने संभाल लिया हैं. उनमें सर्वश्री वर्धमान मुनोत, पराग सोमानी, सौरभ डागा, राम पाटील, रौनक जाजू, आकाश पांडे, अमन गोयनका, नकुल डाबी, प्रथम खंडलेवाल, यश देवडिया, अनिल अनू शर्मा, अतुल शर्मा, अमन थडेसर, कार्तिक बुच्चा, नितिन सेवक, कन्हैया बगडाई, अनुज कलंत्री, देवेश वजीर, रौनक कलंत्री, भावेश वजीर, आदित्य पांडे, कान्हा दीपक गोयनका, सूरज राजपूत, सचिन माने आदि अनेक युवकों का समावेश है. आज से 9 दिनों तक गरबा रास की यहां धूम रहेगी. तदहेतु विशाल पंडाल सजाया गया है. माता रानी की मूर्ति भी विशेष रुप से सजाई गई है. अत्यंत लुभावना स्वरुप निखर आया है. अनेक भाविकों के लिए मातृशक्ति द्बारा स्थापित इस मंडल की रजत प्रतिमा को लेकर अगाध श्रद्धा है.