-
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने किया वादा
-
शहर में निकाली महिला बाइक रैली
-
झुम्मा डान्स इवेंट व विशेष कार्यक्रम
अमरावती/दि.9 – विश्व महिला दिन मनाना यह वक्त की जरुरत है, इसी तरह अमरावती शहर में महिला सुरक्षित है. महिला की सुरक्षा के लिए पूरा पुलिस दल तैयार है, ऐसा प्रतिपादन पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने व्यक्त किया. महिला दिन के अवसर पर कल मंगलवार को आयोजित भव्य बाइक रैली, झुम्मा डान्य इवेंट व विशेष कार्यक्रम का आयोजन पुलिस आयुक्तालय के सामने पुलिस कवायत मैदान में आयोजित किया गया था, इस समय वे बोल रही थी.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, अमरावती की प्राचार्य डॉ.अंजली ठाकरे, रोटरी क्लब के अध्यक्ष संकेत मोहता, सचिव गौरव वानखडे, प्रोजेक्ट डायरेक्टर मोनाली ढोले, अतुल कोल्हे उपस्थित थे. इस समय पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने कहा कि, महिला सुरक्षा के लिए पुलिस दल पूरी तरह से तैयार है. इसमें दामिनी पथक, सायबर सेल, महिला सेल विभाग आदि का समावेश है. रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबानगरी व रोटरैक्ट क्लब, बियाणी विज्ञान महाविद्यालय व्दारा संयुक्त रुप से और अमरावती पुलिस आयुक्तालय के सहयोग से भव्य बाइक रैली, झुम्मा डान्स इवेंट व विशेष कार्यक्रेम आयोजित किये गए.
झुम्मा डान्स इवेंट के आयोजन ट्रेनर आशिष लुल्ला व टीम व्दारा आयोजित किया गया. नंदा सोनवणे को लाँग जम्प इवेंट में गोल्ड मेडल मिलने के कारण उनका सत्कार पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के हस्ते किया गया. मंच संचालन डॉ.मोनाली ढोले व वैष्णवी इंगले ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस निरीक्षक सीमा दातालकर, पुलिस उपअधिक्षक पूनम पाटील, पुलिस निरीक्षक निलेकर मैडम का आभार माना. मनाली जावेरी ने बाइक रैली रुट के बारे में जानकारी दी. पुलिस उपअधिक्षक पूनम पाटील ने बाइक रैली के संबंधित विशेष सूचना दी. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया. यह रैली पुलिस ग्राउंड से 2 किलोमीटर मार्ग पर आयोजित की गई. कार्यक्रम में बडी संख्या में महिला, छात्रा, पुलिस अधिकारी, पुलिस कर्मचारी, विभिन्न संगठन, पार्टी के पदाधिकारी, रोटरी क्लब के सदस्य, श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी आदि उपस्थित थे.