जिला परिषद शाला बर्हाणपुर में प्रवेशोत्सव
पाठ्यपुस्तक व शालेय सामग्री का वितरण

मोर्शी/दि.3-तहसील के जिला परिषद प्राथमिक मराठी शाला, बर्हाणपूर में 1 जुलाई को स्कूल के पहले दिन छात्रों के लिए प्रवेशोत्सव मान्यवरों की उपस्थिति में मनाया गया. शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष रवींद्र वाकपैजन, सदस्य सचिन तुले, सोनम वाकपैजन, आंगनवाडी सेविका स्नेहल ढगे, सहायिका कोमल ढगे आदि मान्यवरों की उपस्थिति में नव प्रवेशितों को गुलाबपुष्प देकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर छात्रों को स्कूल बैग, पाठ्यपुस्तक, व शालेय सामग्री का वितरण किया गया. इस समय अध्यक्ष रवींद्र वाकपैजन, सदस्य सचिन तुले, सोनम वाकपैजन, मुख्याध्यापक डॉ. निलेशकुमार इंगोले, आंगनवाडी सेविका स्नेहल ढगे, सहायिका कोमल ढगे, अभिभावक अवघड, पोपेश्वर खुले, विद्यार्थी उपस्थित थे.