अमरावती

उद्योजकों, उद्योग शिक्षा प्रशिक्षण से प्रयासरत रहे

जिला उद्योग केंद्र के महाव्यवस्थापक पूरी का आह्वान

अमरावती/दि.6 – जगह इमारत आप बांधे, हम विविध प्रकार की 10 करोड की मशीने नि:शुल्क देते है, सब्सीडी देंगे, कर्ज दिलवायेंगे और आप बडे उद्योजक बने, युवकों के लिए अनेक योजनाएं है, प्रशिक्षण है, शिक्षण देते है, उनका उद्योजकों ने लाभ लेना चाहिए, पालकों ने लडकों को साथ देनी चाहिए, प्रोत्साहन देना चाहिए, हम उनके साथ है, प्रयास करते हुए आप सफल बने, इस तरह का आश्वासन जिला उद्योग केंद्र के महाव्यवस्थापक पूरी ने किया.
प्रवीण कौंडण्य मित्र परिवार और नगर सेविका पद्मजा कौंडण्य व्दारा आयोजित लघुउद्योग व तीन दिवसीय व्यवसायिक प्रदर्शनी का आज शुभारंभ हुआ. सुभाष कॉलोनी, फर्शी स्टॉप यह काफी चहलपहल वाला परिसर है. इस प्रदर्शनी का कल रविवार 7 तारीख को समापन होगा. लॉकडाउन के दौरान घरेलु व व्यवसाय ताकद से खडा होना चाहिए, इसके लिए प्रवीण कौंडण्य मित्र परिवार व नगरसेविका पद्मजा कौंडण्य की ओर से आयोजित लघू उद्योग व तीन दिवसीय व्यवसायीक प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह शहर के मध्यवर्ती क्षेत्र फर्शी स्टॉप समीप के हनुमान मंदिर मैदान में हुआ. 5, 6 व 7 फरवरी इस तरह तीन दिन प्रदर्शनी आयोजित की गई है. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र के महाव्यवस्थापक पुरी के हस्ते हुआ. मंच पर महाराष्ट्र उद्योजकता विकास केंद्र प्रकल्प अधिकारी इंगले, महापौर चेतन गावंडे, पार्षद तुषार भारतीय, पद्मजा कौंडण्य, समाजसेवी प्रवीण कौंडण्य, लघुउद्योग भारती के विभागीय अध्यक्ष अविनाश कानतुटे इस समय मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम के अध्यक्ष पार्षद पद्मजा कौंडण्य थी. इंगले ने आह्वान किया कि लाईसेंस व कागजाद ठिक से रखो, प्रयास करो, सफलता आपकी ही है. अमरावती के सफल उद्योजकों का उदाहरण उन्होंने दिया. महापौर चेतन गावंडे, पार्षद तुषार भारतीय, नगरसेवका पद्मजा कौंडण्य आदि ने भी मार्गदर्शन कर प्रदर्शनी को शुभेच्छा दी.

पांच हजार का कपास बाती स्वरुप में 2 लाख का

अमरावती में सोलर का चरखा है, 5 हजार रुपए क्विंटल का कपास बाती रुप में 2 लाख रुपए में बेचा जाता है. खादी तैयार करें, ऐसा यूनिट है, जो फायदेमंद है. अमरावती में फ्राक, गारमेंट, स्पोर्ट पायजामा उद्योग तेजी में है, इस प्रवाह में शामिल होने का आह्वान पुरी ने किया. इस प्रदर्शनी में 47 स्टॉल लगे हुए है. अमरावती के विविध व्यवसायिक सहभागी हुए है. फायबर स्टॉच्यू व फायबर प्रोडक्ट, पर्ल होम डेकोर, दिया पेंटींग्ज, एक्रोलिंग रंगोली, कोकण मेवा, अगरबत्ती धुप उत्पादन, शारदा उद्योग मंदिर के दर्जेदार खाद्यपदार्थ, स्टॉल्स, विविध वैराइटीज की साडिया व ड्रेस मटेरियल, चादरी, इंस्टंट फुड प्रोडक्ट तथा अमरावती के मराठी रजिस्टर्ड, गृहउद्योजकों के फुड स्टॉल है. इस प्रदर्शनी को अमरावती वासियों ने भेंट देने का आह्वान प्रदर्शनी के आयोजक जयेश तपस्वी, मनीष कुलकर्णी, सागर पांडे, प्रवीण कौंडण्य, सचिन मुले, केदार मोरोने, मंदार जोशी व आयोजन समिति ने किया है. कार्यक्रम का संचालन सौ.हेमा जोशी ने तथा आभार प्रदर्शन एड.अतुल भारव्दाज ने किया.

Related Articles

Back to top button