अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा मध्यजोन में उद्योजकता विकास प्रशिक्षण

अमरावती /दि. 14– दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान द्वारा शहर की महिला बचत समूह के लिए उद्योजकता विकास कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय उद्योजकता विकास प्रशिक्षण हाल ही में संपन्न हुआ. मनपा के मध्यजोन में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मनपा आयुक्त देवीदास पवार के हाथों सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन कर किया गया. इस प्रशिक्षण के लिए बचत गट की महिलाओं ने सहभाग लिया.
मध्यजोन क्रमांक 2 राजापेठ में 13 मार्च को अमरावती मनपा दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान के एन.यू.एल.एम. की तरफ से प्रमाणपत्र वितरण का आयोजन किया गया. देवीदास पवार के हाथों प्रमाणपत्र वितरित किए गए. मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने इस अवसर पर बचत समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, महिलाओं ने बचत गट के माध्यम से शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने उद्योग खडे करना चाहिए. महिला बचत समूह के लिए अमरावती मनपा द्वारा आवश्यक सभी सहयोग किया जाएगा. यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान विभाग अंतर्गत आयोजित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एन.यू.एल.एम. के विभाग प्रमुख, विशेष कार्यकारी अधिकारी पी. यू. वानखडे के मार्गदर्शन में एन.यू.एल.एम. के सभी कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया. कार्यक्रम में सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, एन.यू.एल.एम. विशेष कार्यकारी अधिकारी पी. यू. वानखडे, सहायक प्रकल्प संचालक तथा व्यवस्थापक वंदना गुल्हाने, व्यवस्थापक भूषण बाले, प्रफुल ठाकरे, मयूरी दुचाकी, प्रफुल कुकडे, रेणुका कापुसकर, उज्वला मेश्राम, प्रतिभा इंगले, सिंधु बोरकडे, अरुणा मनोहरे, दिगंबर तायडे, सुषमा किनगांवकर, छाया खंडारे, प्रतिभा काठोडे, मनीषा शेंडे, सुषमा डोलस, समूह संगठक, बचत समूह की महिला, मनपा कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button